झांसी। मंगलवार को विशाखापट्टनम से हजरत निजामुद्दीन जा रही ट्रेन के एसी कोच में अचानक आग लगने से अफरातफरी मच गई, किंतु समय रहते आग को बुझा दिए जाने से यात्री बाल-बाल बच गए।
22 जून को लगभग 12:25 बजे डबरा एवं कोटरा स्टेशन के मध्य किलोमीटर नंबर 1175/ 16 पर ट्रेन नंबर 02851 विशाखापट्टनम-निजामुद्दीन एक्सप्रेस के कोच B2 के एसी पैनल में अचानक आग लग गई। कोच से धुआं निकलता देख कर यात्रियों में अफरातफरी मच गई। इस दौरान सतर्कता का परिचय देते हुए आरपीएफ एस्कॉर्ट में तैनात हेड कांस्टेबल राकेश ताला ने आरपीएसएफ व गार्ड मुकेश कुमार, टीटी अरविंद कुमार के सहयोग से अग्निशामक यंत्रों की मदद से आग को बुझाया तथा B2 कोच के यात्रियों को दूसरे कोच में शिफ्ट किया गया। मौके पर आरपीएफ आउटपोस्ट डबरा के इंचार्ज नंदलाल मीणा भी स्टाफ के साथ पहुंच गए। सभी के प्रयासों से 13:00 बजे आग पूरी तरह बुझ गई। आग लगने की घटना के कारण उक्त गाड़ी डबरा स्टेशन पर 12:25 बजे से 13:15 बजे तक 50 मिनट डिटेन हुई। बताया जाता है कि शार्ट सर्किट से आग लगी थी। रेलवे अधिकारियों ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं।