– न्याय दिलाने हिंदू जागरण मंच आया सामने

 

झांसी। जिले के नवाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाली एक दलित युवती ने सद्दाम नामक युवक पर लव जेहाद का आरोप लगाते हुए कहा कि उसने धोखाधड़ी से नौकरी लगवाने के नाम पर ऑरिजनल कागजात ले लिए और फर्जी निकाहनामा तैयार करा लिया। आरोपी युवक लगातार युवती को परेशान कर रहा है।

नवाबाद थाना क्षेत्र में रहने वाली दलित युवती ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देते हुए सद्दाम नामक युवक पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसने नौकरी लगवाने के नाम पर युवती के ओरिजिनल प्रमाण पत्र ले लिए और उसकी बिना सहमति के फर्जी तरीके से निकाहनामा तैयार करा लिया। इतना ही नहीं धमकी देकर न्यायालय में बयान भी करवा दिए। युवती का कहना है कि वह कभी इलाहाबाद नहीं गई ना ही किसी प्रकार का धर्म परिवर्तन किया है ना ही निकाह में सम्मिलित हुई है। युवती का आरोप है कि सद्दाम अवैध हथियार लेकर घूमता है उसे व परिवारवालों को जान से मारने की धमकी, जातिसूचक गालियां देकर अपमानित भी करता है। आरोपी ने कई बार उससे अश्लील हरकतें भी कीं जिसकी सूचना परिजनों द्वारा मंडी पुलिस चौकी में दी गई लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई तत्पश्चात युवती के परिजन हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारियों से मिले और पूरे मामले की जानकारी दी जानकारी। इस पर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने हिंदू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष अंचल अड़जरिया, महामंत्री जयदीप खरे, महानगर अध्यक्ष श्रीराम नरवरिया आदि कार्यकर्ताओं व पीड़ित परिवार ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपते हुए आरोपी के खिलाफ जल्द से जल्द कार्यवाही की मांग की। इस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवहरी मीणा द्वारा तत्काल नवाबाद थाने में मुकदमा दर्ज करा कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। अंचल अड़जरिया ने कहा जल्द से जल्द इस प्रकार के सनातन धर्म विरोधी मामलों पर प्रभावी अंकुश लगाना आवश्यक है।