झांसी। उमरे के झांसी मंडल अंतर्गत झांसी-कानपुर रेल मार्ग के भुआ- उरई सेक्शन में शनिवार की रात रिनियां रेलवे क्रासिंग नंबर 179 से एक अज्ञात वाहन ने रेलवे क्रासिंग बूम में टक्कर मार कर क्षतिग्रस्त कर दिया। बूम क्षतिग्रस्त होने से इस मार्ग की दो मालगाड़ी प्रभावित हुई। सूचना पर आरपीएफ ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की और बूम को क्षतिग्रस्त करने वाले अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी।
दरअसल, शनिवार की रात 11.40 बजे झांसी की ओर से कानपुर जा रही मालगाड़ी उरई भुआ सेक्शन से गुजर रही थी। इसके मद्देनजर  रिनियां रेलवे क्रासिंग पर तैनात गेटमैन मालगाड़ी की क्रासिंग के लिए गेट बंद कर रहा था तभी तेज रफ्तार ट्रक ने बूम में टक्कर मार दी। इससे बूम क्षतिग्रस्त हो गया। इस घटनाक्रम के चलते सिग्नल फेल हो गए और मालगाड़ी होम सिग्नल पर खड़ी हो गई। गेटमैन ने इसकी सूचना उरई स्टेशन पर ड्यूटी पर तैनात डिप्टी एसएस को दी। इस पर सिग्नल विभाग की टीम और आरपीएफ ने मौके पर पहुंचकर रात 1.05 बजे बूम को ठीक किया। इसके कारण लगभग डेढ़ घंटे के बाद ट्रेनों का संचालन बहाल हुआ। इस घटनाक्रम के चलते दो मालगाड़ियां प्रभावित हुई। आरपीएफ ने वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।