झांसी। एसएसपी शिवहरि मीना ने सख्ती दिखाते हुए चेतावनी दी है कि ब्लॉक प्रमुख के चुनाव का मतदान और मतगणना में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था बर्दाश्त नहीं होगी। साथ ही लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जायेगा। यदि लॉकडॉउन का उल्लघंन करते हुए कोई पाया गया तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।
एसएसपी बताया कि ब्लॉक प्रमुख का मतदान और मतगणना व लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए उन्होंने तैयारियां पूरी कर ली है। इसके लिए आफिसर्सों का मॉक ड्रिल भी कराया गया है। लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जायेगा। शहर में आने-जाने वाले रास्ते में पर बैरियर लगाकर चैकिंग की जायेगी। किसी भी व्यक्ति को आज रात्रि से ही घर से बाहर नहीं निकलने दिया जायेगा। यदि वह बिना कारण घर से निकलेगा तो उसके खिलाफ सम्बधित धाराओं में कार्यवाही की जायेगी। इसके लिए पुलिस लाइन और ब्लॉक स्तर पर अस्थाई जेलों को बनाया गया है। शांति व्यवस्था के लिए झांसी में भारी फोर्स तैनात किया गया है। तैनात फोर्स हर गतिविधि पर नजर रखेगा।