वायरल वीडियो आदि अफवाहों का तत्काल खण्डन कर सही तथ्यों से अवगत कराने के निर्देश
झांसी। पुलिस लाइन में सैनिक सम्मेलन व अपराध समीक्षा बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवहरी मीणा ने कर्मचारियो की समस्याओं को सुना एवं उनके विधिक निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। इसके उपरान्त अपराध समीक्षा बैठक में आगामी त्यौहार बकरीद (ईद-अल-अजहा), श्रावण मास, कावड़ यात्रा आदि को दृष्टिगत रखते हुए आवश्यक पुलिस प्रबंध सुनश्चित करने को निर्देशित किया।
एसएसपी ने सभी प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को निर्देशित किया कि लम्बित विवेचनाओं का गुण दोष के आधार पर शीघ्र निस्तारण कराया जाए तथा अभियोगो में वांछित अभियुक्तो की शीघ्र गिरफ्तारी सुनश्चित करने, अवैध कारोबारों में लिप्त अपराधियों के विरूद्ध कठोरतम विधिक कार्यवाही अमल में लाने को कहा।
उन्होंने सभी थाना प्रभारी से प्रत्येक छोटी से छोटी सूचनाओं पर तत्काल मौके पर पहुंचकर उसका विधिक निस्तारण सुनश्चित करने की हिदायत दी। क्षेत्र में सोशल मीडिया, व्हाट्सएप, फेसबुक आदि पर सतर्क दृष्टि रखते हुए वायरल वीडियो आदि अफवाहों का तत्काल खण्डन कर सही तथ्यों से अवगत कराने के अलावा सभी सोशल मीडिया का प्रयोग करते समय मर्यादित भाषा का प्रयोग करने को कहा। उन्होंने थाने पर आगंतुको/फरियादियों की समस्याओं को शालीनता पूर्वक सुनकर उसका निस्तारण करने, आगन्तुक/फरियादियों हेतु पानी आदि का समुचित प्रबंध सुनश्चित करने के साथ-साथ सभी अपने अधीनस्थ कर्मियों से अच्छा व्यवहार एवं उनकी समस्याओं को निस्तारण करने का प्रयत्न करने की अपील की।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक नगर विवेक त्रिपाठी, समस्त क्षेत्राधिकारीगण, जेल अधीक्षक, जीआरपी, फायर सर्विस, आरटीओ आदि विभागो के अधिकारीगण, समस्त थाना प्रभारी, पुलिस कार्यालय के सभी शाखाओं के प्रभारी एवं अन्य पुलिस अधि0/कर्म0गण मौजूद रहे।
एसएसपी ने गाड़ी रोक महिलाओं की फरियाद सुनीं
अपराध समीक्षा बैठक की समाप्ति के उपरान्त अपने आवास को लौट रहे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस कार्यालय के बाहर रास्ते पर खड़ी महिलाओं को देखकर गाड़ी को रुकवाया एवं उतरकर उनकी समस्याओं को सुना एवं उनके विधिक निस्तारण हेतु तत्काल प्रभारी निरीक्षक सीपरी बाजार को निर्देशित किया। एसएसपी की कार्यवाही से महिलाएं गदगद हो गई।