झांसी। रेल प्रशासन द्वारा बताया गया है की मंडल के झाँसी बबीना रेलखंड पर 25 किमी की तीसरी लाइन का कार्य पूर्ण कर लिया गया है I 28 जुलाई 2021 को उक्त रेलखंड पर रेल संरक्षा आयुक्त द्वारा निरीक्षण किया जाना है I इस दौरान खंड के अंतर्गत आने वाले ब्रिज, ट्रैक, सिग्नल इंस्टालेशन, ओएचई वायरिंग आदि का परीक्षण भी किया जायेगा I इस दौरान सीआरएस विशेष गाडी को नव संस्थापित तीसरी रेल लाइन पर तीव्र गति (स्पीड ट्रायल) चलाया जायेगा I सीआरएस की हरी झंडी मिलने के बाद ही इस खंड पर तीसरी लाइन पर गाड़ियां दौड़ने लगेंगी। निरीक्षण को देखते हुए आम जनता को सूचित किया जाता है की 28 जुलाई को झाँसी – बबीना के मध्य नयी बनायी गयी रेल लाइन से उचित दूरी बनाए रखें I