झांसी। उमरे के झांसी मंडल अंतर्गत झांसी-मानिक रेलवे ट्रेक पर मऊरानीपुर के पचौरा के रेलवे क्रॉसिंग गेट नंबर 389 पर गुरुवार को बाइक सवारों ने गेट न खोलने पर गेट मैन पर फायरिंग कर दी। आरपीएफ व पुलिस ने मामले की जांच की और फायरिंग से इंकार किया है।

बताया गया है कि गुरुवार को रेलवे क्रॉसिंग गेट नंबर 389 पचौरा पर तैनात गेटमैन राम नरेश नायक उर्फ आशीष ने मऊरानीपुर की तरफ से चंबल एक्सप्रेस के आगमन के संकेत पर क्रॉसिंग का गेट बंद कर दिया। इसी समय एक बाइक तीन नकाबपोश युवक आये और गेटमैन से गेट खोलने के लिए कहने लगे। गेट मैन ने गाड़ी के निकले बिना गेट खोलने से मना कर दिया। इस पर बाइक सवार भड़क गए और विवाद करने लगे। इसी दौरान बाइक सवारों में से एक युवक ने गेटमैन पर तमंचे से फायर कर झोंक दिया, किंतु वह बाल-बाल बच गया। इसके बाद बाइक सवार गाड़ी बैंक कर भाग निकले। गेटमैन ने इसकी जानकारी रेलवे अधिकारियों को दी। सूचना पाकर चौकी प्रभारी नीरज कुमार सिंह पुलिस बल के साथ घटना स्थल का जायजा लिया और गेट मैन से पूछताछ की। पुलिस ने ग्राम में जाकर भी जानकारी ली, किंतु किसी ने फायर होने की जानकारी नहीं दी। इस पूरे मामले में आरपीएफ की चुप्पी ने सवाल खड़े कर दिए हैं।