झांसी। 15 वर्ष पहले दर्ज हुए मुकदमे में गुरुवार को पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री प्रदीप जैन आदित्य सहित उनके साथी अरविंद वशिष्ठ ,नरेश चंद्र बिलहटिया अनिल बट्टा, मुकेश अग्रवाल इम्तियाज हुसैन, बृजेंद्र राय, एचपी पटेल, अफजाल हुसैन, संजय बबेले, राकेश अमरया आदि को ब-इज्जत बरी कर दिया गया है। दरअसल, 15 वर्ष पहले सपा सरकार में प्रदीप द्वारा अपने समर्थकों सहित जनहित के एक मामले में आंदोलन पर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।
गौरतलब है कि वर्ष 2006 में सपा शासन में विद्युत समस्या को लेकर कांग्रेस के पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने अरविंद वशिष्ठ, नरेश चंद्र बिलहटिया, अनिल बट्टा, मुकेश अग्रवाल, इम्तियाज हुसैन, बृजेंद्र राय, एचपी पटेल, अफजाल हुसैन, संजय बबेले, राकेश अमरया आदि अपने साथियों के साथ पीड़ितों के समर्थन में हंसारी पावर हाउस जाकर प्रदर्शन किया था। जिस पर हंसारी पावर हाउस के उपखंड अधिकारी आर.के मिश्रा ने प्रदीप व समर्थकों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने और लगभग 40 लाख का नुकसान बताकर मामला दर्ज कराया था।
पूर्व केन्द्रीय मंत्री के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद न्यायालय पहुंच गया। न्यायालय में पूर्व केन्द्रीय मंत्री के मुकदमा चला। शुक्रवार को दोनों पक्षों की अरगुमेंट – जिरह सुनने के बाद एडीजे थर्ड स्पेशल कोर्ट एमएलए, एमपी विकास सागर के न्यायालय ने प्रदीप जैन आदित्य, अरविंद वशिष्ठ ,नरेश चंद्र बिलहटिया अनिल बट्टा, मुकेश अग्रवाल इम्तियाज हुसैन, बृजेंद्र राय, एचपी पटेल, अफजाल हुसैन, संजय बबेले, राकेश अमरया आदि को ब-इज्जत बरी कर दिया गया। मुकदमे की पैरवी सीनियर अधिवक्ता भीष्म प्रकाश त्रिपाठी, ज्ञानेंद्र तिवारी, विवेक बाजपेई आदि ने की। 15 साल बाद मुकदमें से बरी होने पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि सच्चाई की हमेशा जीत मिलती है। उनके खिलाफ वर्ष 2006 में मुकदमा दर्ज कराया था कि उसमें उन्हें न्याय मिला है। शहर अध्यक्ष अरविंद वशिष्ठ ने कहा आज सत्य की जीत हुई 14 वर्ष की कठिन तपस्या के बाद माननीय न्यायालय द्वारा हम लोगों को न्याय दिया गया। उक्त अवसर पर राजेंद्र शर्मा एडवोकेट, जितेंद्र भदोरिया, रघुराज शर्मा, अजय मिश्रा, अनिल रिछारिया, रामकुमार खरे, शिरोमणि जैन, गिरजा शंकर राय, सचिन श्रीवास, मनीष रायकवार, शादाब खान आदि उपस्थित रहे।