– पीडब्ल्यूआई के स्थानांतरण व कार्रवाई की मांग पर अड़े

झांसी। 13 अगस्त को रेलवे स्टेशन यार्ड में तैनात पीडब्ल्यूआई पर गाली गलौज व अभद्रता का आरोप लगाने वाले ट्रैकमैन को निलंबित कर दिये जाने से आक्रोशित ट्रैकमैन 14 को हड़ताल कर दी। उन्होंने यार्ड कार्यालय में पीडब्लूआई के स्थानांतरण और ट्रैकमैन के खिलाफ की गई कार्रवाई को वापस लेने की मांग को लेकर नारेबाजी प्रदर्शन किया।
दरअसल, रेलवे स्टेशन यार्ड में 23 ए नंबर गैंग में 40 ट्रैकमैन काम करते हैं। इन कर्मचारियों से सी केबिन से एफ केबिन के बीच पटरियों के मेंटेनेंस का काम लिया जाता है। शुक्रवार को ट्रैकमैन गरीब दास का इंचार्ज पीडब्ल्यूआई (रेलपथ निरीक्षक) योगेश कुमार शाक्य से काम को लेकर विवाद हो गया था। ट्रैकमैन का आरोप है कि पीडब्लूआई ने गाली गलौज व धक्का मुक्की कर अभद्रता की। इस मामले की शिकायत दोनों कर्मियों ने उच्च अधिकारियों से की थी। ट्रैकमैन ने जीआरपी थाने में भी प्रार्थना पत्र दिया। शनिवार की सुबह ड्यूटी आने पर ट्रैकमैन को पता लगा कि उसे निलंबित कर दिया गया है। इसकी खबर फैलते ही गैंग के अन्य कर्मचारी आक्रोशित हो गए। दोपहर लगभग 12:30 बजे आरकेटीए के पूर्व मंडल सचिव हंसराज मीणा के नेतृत्व में लगभग 30-40 गैंगमैन वरिष्ठ खंड अभियंता यार्ड झांसी कार्यालय पर उपस्थित हुए तथा निलंबन वापस लेने व आरोपी जेई योगेश कुमार शाक्य खिलाफ कार्यवाही व स्थानांतरण की मांग करते हुए नारेबाजी कीl मौके पर सहायक मंडल अभियंता यार्ड झांसी भी आए तथा जांच कर ट्रैकमेंनो को आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गयाl समय 16:30 बजे सभी ट्रैक मैन कार्यालय से वापस चले गए, किंतु काम पर नहीं लौटे। इधर, देर सायं कर्मचारियों ने प्रार्थना पत्र नवाबाद थाने में दिया। कर्मचारियों का यह भी आरोप था कि पीडब्ल्यूआई पहले भी कई कर्मचारियों के साथ अभद्रता कर चुके हैं।