झांसी। आरपीएफ मंडल सुरक्षा आयुक्त/झांसी के निर्देशन एवं प्रभारी निरीक्षक रेसुब झांसी स्टेशन के नेतृत्व में निरीक्षक सुनीता जाधव, उप-निरीक्षक राजकुमारी गुर्जर, उमा यादव, सहायक उपनिरीक्षक शिरोमणि कनौजिया व हमराह स्टाफ द्वारा झांसी-करारी सैक्शन में किलोमीटर 1136/6-8, गेट नंबर 371 तथा करारी व ग्राम परवई वासियों तथा रेल लाइनों के पास अपने जानवरों को चराने वाले चरवाहों बाद करारी पार्षद ममता कुशवाहा से संपर्क कर पालतू पशुओं/जानवरों एवं बच्चों को रेलवे लाइन/क्षेत्रों से दूर रखे जाने हेतु जागरूक किया गया, साथ ही साथ अनाधिकृत रूप से रेलवे क्षेत्र/लाइन पर पाये जाने वालोें के विरुद्ध रेलवे एक्ट के तहत कानूनी कार्यवाही किये जाने सम्बन्धी चेतावनी भी दी गई। जागरूकता अभियान के समय जरदान सिंह, आजाद, मौसम पाल निवासी करारी सीपरी बाजार, रामेश्वर प्रसाद, सिब्बू, विजय बहादुर निवासी ग्राम परवई थाना सीपरी बाजार जिला झांसी आदि उपस्थित रहे। गौरतलब है कि रेल लाइन पर कैटल रन ओवर व पथराव आदि घटनाओं को रोकने के लिए चिन्हित स्थलों के आसपास के गांवों में आरपीएफ द्वारा विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।