– सोमवार को भोर शुरू हुए धार्मिक कार्यक्रम देर रात तक रहे जारी, श्रील प्रभुपाद पूजा महोत्सव आज
झांसी। इस्कॉन के तत्वधान में सोमवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया गया। अभिषेक, मंगल आरती, भव्य श्रृंगार के बाद भगवान को छप्पन भोग अर्पित किए गए। आधी रात भगवान के जन्म लेते ही पूरी झांसी बधाई गीतों से गूंज उठी। मंगलवार को श्रील प्रभुपाद व्यास पूजा महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा।  अंतर्राष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ इस्कॉन के तत्वधान में अंदर सैयर गेट फूटा चोपड़ा स्थित हरे कृष्ण मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर सोमवार को प्रातः  5:00 बजे भगवान कृष्ण की मंगल आरती व 8:00 बजे दर्शन आरती की गई। मंदिर अध्यक्ष ब्रजभूमि दास ने भक्तों को भगवान श्री कृष्ण जन्म कथा का रसपान कराया। शाम को 7:00 बजे भगवान की संध्या आरती की गई । रात्रि 9:00 बजे भगवान श्री कृष्ण पंचामृत से अभिषेक किया गया। प्रारंभ में डीआईजी जोगिंदर सिंह ने सपरिवार भगवान का अभिषेक किया। इसके बाद श्रद्धालुओं को भगवान श्री कृष्ण की जन्म कथा सुनाई गई। इसके साथ ही विभिन्न चरणों में हुई क्विज प्रतियोगिता की विजेता प्रतिभागियों को संघर्ष सेवा समिति के अध्यक्ष संदीप सरावगी द्वारा पुरस्कृत किया गया। मध्य रात्रि 12:00 बजते ही पूरा इस्कॉन प्रांगण बधाई गीतों से गुंजायमान हो उठा। इस दौरान भगवान कृष्ण के जयकारों की गूंज रहीं। इस्कॉन सदस्यों ने मृदंग की थाप के बीच हरे रामा -हरे कृष्णा की अमृत माला गायन किया। कार्यक्रम में सदर विधायक रवि शर्मा, गंगाराम शिवहरे, अशोक सेठ, राजीव अग्रवाल, महेश सराफ, करूणानिधि दास, अभयचरण दास, मनीष नीखरा, भूपेंद्र रायकवार,अन्योर दास, कान्हा, राघव, साकेत गुप्ता, राकेश अहिवार, लखन गौतम, विशाल पिपरैया, विकास पिपरैया, धर्मेंद्र चौधरी, बसंत गुप्ता, सुशांत गेडा, ऐश्वर्य सरावगी, रवि रायकवार, श्याम झा, चित्रांश सोनी, रविंद्र गौतम, विनय अहिवार, राजू सेन, मनोज रेजा आदि उपस्थित रहे। अंत में पीयूष रावत ने आभार व्यक्त करते हुए बताया कि मंगलवार को मंदिर प्रांगण में श्रील प्रभुपाद व्यास पूजा महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा।