झांसी। 3 सितंबर को लगभग 16.20 बजे बिजौली- खजुराहो स्टेशन के मध्य किमी नं01110/26-24 पर मालगाड़ी के इंजन से ट्रैक जैक टकरा गया। इससे मालगाड़ी को रोकना पड़ा। सूचना पर मौके पर पहुंचे आरपीएफ स्टाफ व संबंधित सुपरवाइजर्स ने निरीक्षण किया। जांच पड़ताल में पाया गया कि तीसरी लाइन कार्य के दौरान रेलवे लाइन के नजदीक रखा ट्रैक जैक को हटाया नहीं गया था। इसके कारण ट्रैक जैक मालगाड़ी के इंजन के कैटल गार्ड से टकरा गया। उक्त घटना के कारण मालगाड़ी को 18 मिनट खजुराहा स्टेशन पर रोक कर चेक किया गया, किंतु घटना से कोई रेल राजस्व की क्षति नहीं हुई। इस मामले में आरपीएफ चौकी बबीना पर धारा 154 रेलवे एक्ट बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। गौरतलब है कि रेलवे में तीसरी लाइन पर प्राइवेट लेवरों से मेठ रमेश द्वारा ट्रैक मेण्टीनेंस का कार्य कराया जा रहा था।