झांसी। उमरे के झांसी स्टेशन पर मैकेनाइज्ड क्लीनिंग का नया ठेका शुरू हुए 24 घंटे बाद भी ठेके के अनुबंध के मुताबिक मशीनों से सफाई शुरू नहीं हो सकी। इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को दे दी गई है।

गौरतलब है कि झांसी स्टेशन पर मैकेनाइज्ड क्लीनिंग का नया ठेका 12 सितंबर से शुरू हो गया है। यह ठेका 9 करोड़ 78 लाख 85 हजार रुपए में 4 वर्ष के लिए किंग्स सिक्योरिटी गार्ड सर्विस को दिया गया है। अनुबंध के अनुसार स्टेशन पर प्लेटफार्म आदि की साफ-सफाई का काम अधिकांश मशीनों से किया जाना है। ठेका शुरू होने के दिन से ही मशीनों से सफाई शुरू होना चाहिए थी, किंतु ऐसा हुआ नहीं। इसके पीछे सफाई कार्य में प्रयुक्त होने वाली मशीनों के दुरुस्त नहीं हो पाना समझा जा रहा है।