– आबकारी टीमों ने मारे छापे, 150 लिटर कच्ची शराब बरामद, 2 हजार किग्रा लहन नष्ट

झांसी। शासन एवं आबकारी आयुक्त के निर्देशानुसार चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत गुरुवार को जिलाधिकारी, उप आबकारी आयुक्त झांसी प्रभार झांसी, जिला आबकारी अधिकारी झांसी व सहायक आबकारी आयुक्त प्रवर्तन-1 व 2 झांसी के निर्देशन में शिशुपाल सिंह आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-1 झांसी, राम अधार पाल आबकारी निरीक्षक प्रवर्तन-1 व अजय कुमार गौड़ आबकारी निरीक्षक प्रवर्तन-2 झांसी की संयुक्त टीम द्वारा झांसी-ग्वालियर हाइवे पर स्थित दुकानों व ढाबों की अवैध शराब की बिक्री के दृष्टिगत चेकिंग की गई। इसी क्रम में आनन्द कुमार सिंह आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-4 व पुलिस थाना एरच की संयुक्त टीम द्वारा अवैध शराब निर्माण के डेरा झबरा में व अजय कुमार गौड़ आबकारी निरीक्षक प्रवर्तन 2 झांसी व नीलम सिंह आबकारी निरीक्षक प्रवर्तन-2 झाँसी व थाना रक्सा की संयुक्त टीम द्वारा रक्सा थाना क्षेत्रान्तर्गत अवैध शराब बिक्री के अडडे राजपूत रिसोर्ट पर दबिश दी गई। दबिश के दौरान उक्त स्थलों से 150 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर 2000 किग्रा लहन मौके पर नष्ट करते हुए 3 अभियुक्ताओं के विरुद्ध थाना एरच व थाना रक्सा में आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत 3 अभियोग पंजीकृत कराये गये।