झांसी। उमरे झांसी मंडल में स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत शुक्रवार को “स्वच्छ स्टेशन दिवस” के अवसर पर मंडल के सभी स्टेशनों पर प्लेटफार्म तथा सरकुलेटिंग एरिया मे श्रमदान किया गया एवं स्टेशन की साफ़ सफाई के साथ-साथ रैग पिकिंग की भी करायी गई।
मंडल के इस दिवस के अंतर्गत झाँसी मंडल के एनएसजी-2,3, व 4 स्टेशनों झांसी, ग्वालियर, ललितपुर, मुरैना, चित्रकूट, उरई, महोबा, बांदा, दतिया, डबरा तथा खजुराहो आदि पर अधिकारीयों एवं स्टेशन प्रबंधकों द्वारा साफ-सफाई अभियान चलाया गया I स्टेशनों पर सफाई मशीन आदि की जांच की गई, डस्टबिन की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है । स्टेशनों को स्वच्छ करने के साथ-साथ लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है ।












