– चिन्हित दिव्यांगों को उपकरण 15 नवंबर को मोठ में वितरित होंगे

झांसी। समग्र शिक्षा अभियान समेकित शिक्षा के अंतर्गत निशुल्क उपकरण मापन शिविर का आयोजन ब्लॉक संसाधन केंद्र मोठ में आयोजित किया गया। कैंप का शुभारंभ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी वेद राम द्वारा किया गया।

कार्यक्रम के आयोजक जिला समन्वयक समेकित शिक्षा रत्नेश त्रिपाठी द्वारा अवगत कराया गया कि यह कैंप दिव्यांग बच्चों के लिए एलिम्को कानपुर से आए विशेषज्ञ श्री ओम, अमित कुमार, युगल किशोर द्वारा 128 दिव्यांग बच्चों का परीक्षण किया गया जिसमें 112 बच्चों को उपकरण हेतु चिन्हित किया गया। इसमें 37 श्रवण बाधित दिव्यांग बच्चों को कान की मशीन एवं 75 दिव्यांग बच्चों को ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर, कैलीपर रो लेटर ब्रेल किट आदि प्रदान किया जाएगा।

कार्यक्रम के आयोजन में खंड शिक्षा अधिकारी मोठ दीपक श्रीवास्तव एवं खंड शिक्षा अधिकारी चिरगांव संतोष वर्मा की देखरेख में स्पेशल एजुकेटर चंदा त्रिपाठी, आशीष तिवारी, देवेंद्र त्रिवेदी, अर्चना त्रिवेदी, उषा वर्मा, घनश्याम भारती, रविंद्र चौरसिया, हरगोविंद सिंह, फिजियोथैरेपिस्ट राणा प्रताप सिंह, ए आर पी राजकुमार साहू, प्रधानाध्यापक रामनरेश राजपूत, रामशंकर निरंजन, अनुदेशक रमेश चक्रवर्ती, कंप्यूटर ऑपरेटर एवं लेखाकार आदि के द्वारा कार्यक्रम में सहयोग किया गया। इस मौके पर विकासखंड मोठ, चिरगांव, बबीना ,झांसी नगर एवं बामोर से आये दिव्यांग बच्चों के अभिभावक उपस्थित रहे। चिन्हित दिव्यांग बच्चों को उपकरण 15 नवंबर को मोठ में वितरित किए जायेंगे।