– कमिश्नर ने कहा-डिक्वाय कस्टमर बनाकर कराई जाए जांच

झांसी। विधि प्रकोष्ठ के अधिवक्ताओं ने स्टाम्प वेण्डरों द्वारा ई-स्टाम्प जनरेट करने के नाम पर जनता से मनमाने दाम लेकर खुले आम लूट कर शासन की मंशा को विफल करने की शिकायत को मण्डलायुक्त द्वारा अत्यधिक गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन को आरोपों की गंभीरता को देखते हुए कायर्वाही के निर्देश दिए हैं।

इसके तहत कमिश्नर ने ई-स्टाम्प विक्रेता की दुकान के बाहर रेट लिस्ट चस्पा कराने, ई-स्टाम्प व ई- टिकिट खरीदने वाले व्यक्तियों को रसीद देने की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि अनियमितता को रोकने के लिये सरकारी कमर्चारियों को डिक्वाय कस्टमर बनाकर भेजा जाय तथा जाॅच में उत्तरदायी स्टाम्प विक्रेताओं के विरूद्व वैधानिक कायर्वाही करते हुए तत्काल उनका लाईसेंस निरस्त किया जाय।
यदि अपेक्षित सुधार परिलक्षित न हुआ तो मण्डल स्तर से भी प्रश्नगत अनियमिता को रोकनेे के लिये डिक्वाय कस्टमर भेजने की कायर्वाही की जायेगी तथा दोषी पाये गये व्यक्तियों के विरूद्व वैधानिक कायर्वाही करते हुए सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी भी दर्ज करायी जायेगी।