झांसी। सीनियर रेलवे इंस्टीट्यूट में जागरण प्रीमियम लीग ( जेपीएल) द्वारा आयोजित जूनियर वर्ग का क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ वरिष्ठ समाजसेवी संदीप सरावगी ने दोनों टीमों का परिचय व टॉस उछल कर किया। इस दौरान संदीप सरावगी ने कहा देश प्रेम और राष्ट्रहित में खेल भावना के साथ खेल को खेला जाए और जहां भी उनकी मदद की जरूरत पड़े तो तन मन धन से वह उन खिलाड़ियों के साथ खड़े हैं जो अपने क्षेत्र अपने परिवार और अपने गांव का नाम रोशन कर सकें। इसके बाद आयोजन मंडल ने कार्यक्रम के अतिथि संदीप सरावगी को तुलसी का पौधा देकर सम्मानित किया। संदीप सरावगी ने ऐसे आयोजनों की सराहना की और आनंद मोहन मिश्रा ट्रॉफी के आयोजक मंडल को धन्यवाद देते हुए हर समय साथ खड़े रहने का वादा किया। अजय मिश्रा ने दैनिक जागरण झांसी के प्रशांत सिंह द्वारा विशेष सहयोग के लिए धन्यवाद किया। प्रशांत सिंह ने कहा खेल के प्रति ललक और जुड़ाव होने के कारण हमेशा ऐसे आयोजनों में बढ़-चढ़कर भागीदारी देना और उन प्रतिभागी बच्चों के लिए जो अपने क्षेत्र का नाम रोशन करने के लिए कार्य कर रहे हैं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं। इस अवसर पर अरविंद कपूर, अजय मिश्रा, संजय साहनी, यागवेंद्र सिंह, मनोज श्रीवास्तव, विनोद गर्ग, निखिल मिश्रा, संजय यादव, बॉबी खत्री, हरीश कुशवाहा, धीरज बाजपेई, राकेश सिंह बघेल, आरिफ खान, संजय सक्सेना, दीपा यादव, मनोज रेजा, धर्मेंद्र खटीक, विशाल पिपरिया, शुभम गुप्ता, सुशांत गेड़ा, राजू सेन, ऐश्वर्या सरावगी आदि उपस्थित रहे।