झांसी। लोकमान्य तिलक टर्मिनस से चलकर हरिद्वार की ओर जा रही हरिद्वार एसी सुपरफास्ट के लगेजवान की सील तोड़ कर माल से भरे तीन पैकेज गायब कर दिए गये। आरपीएफ द्वारा मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

बताया गया है कि शुक्रवार रात झांसी स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर चार पर पहुंची हरिद्वार एसी सुपरफास्ट को नियमानुसार अटैण्ड करने पहुंचे पार्सल विभाग के कर्मचारियों व आरपीएफ ने लगेजवान के गेट में गैप देखकर मामले की जानकारी अफसरों को दी। अफसरों ने मौके पर माल की गिनती कराई तो उसमें बुक 48 की जगह 45 पैकेज मिले। तीन पैकेज गायब हो जाने पर आरपीएफ मामले की जांच में जुट गई है कि मामला कहां पर हुआ। दरअसल हरिद्वार एसी स्पेशल के लगेजवान में लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 48 पैकेज बुक कराये गये थे। इन सभी पैकेज को झांसी उतारा जाना था। शुक्रवार रात जब ट्रेन प्लेटफार्म नम्बर 4 पर पहुंची तो पार्सल विभाग के कर्मियों व आरपीएफ ने सील चेकिंग के दौरान लगेजवान का गेट खुला और तीन पैकेज कम पाये गये। कयास लगाया जा रहा है कि ललितपुर से झांसी के बीच कहीं लगेजवान की सील तोड़ी गई है। आरपीएफ द्वारा छानबीन शुरू कर दी है।