झांसी। 10 अक्टूबर को 01.25 बजे ग्वालियर से सिथौली स्टेशनों के मध्य किमी संख्या 1220 /2-4 पर पटरी पर रखी कोई भारी-ठोस वस्तु गाड़ी संख्या 02805 के इंजन से टकरा गई, किंतु संयोग से कोई घटना घटित नहीं हुई। सूचना पर आरपीएफ पोस्ट ग्वालियर के उपनिरीक्षक द्वारा मय स्टाफ के मौके का निरीक्षण किया गया। जांच पड़ताल में उक्त किलोमीटर के आसपास टूटी हुई गिट्टियों का चूरा पाया गया । इससे स्पष्ट है कि पटरी पर आरसीसी का टुकड़ा रखा हुआ था। उक्त घटना के कारण गाड़ी को लगभग 5 मिनट रोक कर लोको पायलट रवाना हो गया।

इसके पूर्व 9 अक्टूबर को 23.52 बजे ग्वालियर से सिथौली स्टेशनों के मध्य किमी संख्या 1223 /27 पर गाड़ी संख्या 02806 के इंजन से पत्थर टकरा गया। सूचना पर आरपीएफ टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की गई, किंतु कुछ संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति नहीं मिला। इस घटना के कारण गाड़ी को लोको पायलट द्वारा 5 मिनट तक रोका गया।