ग्वालियर। शुक्रवार को ग्वालियर-शिवपुरी रेल लाइन पर ग्वालियर रेलवे स्टेशन से लगभग 26 किलोमीटर दूर पनिहार रेलवे स्टेशन के आउटर पर मालगाडी से 16 गाय कट गई जबकि 3 घायल हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही आसपास ग्रामीण वहां एकत्रित हो गए। आरपीएफ ग्रामीणों की मदद से ट्रैक से गायों के अवशेषों को हटवाया।
ग्वालियर से शिवपुरी, गुना व इंदौर जाने वाली रेलवे लाइन पर पनिहार रेलवे स्टेशन से पहले शुक्रवार को मालगाड़ी के इंजन के सामने अचानक डेढ़ दर्जन से ज्यादा गाय आ गईं। ट्रेन चालक ने गायों को भगाने के लिए हार्न भी दिया, लेकिन हार्न की आवाज से पहले काफी गाय रेलवे ट्रैक पर आ चुकी थीं, कुछ ट्रैक पर ही दौड़ लगाने लगीं। उन्हें लगा कि वह ट्रेन से आगे दौड़ते हुए निकल जाएंगी। ट्रेन की स्पीड़ तेज थी, इसके चलते यह गाय रेल की चपेट में आ गईं। रेल के पहियों के नीचे आने से 10 गाय कट गईं, जबकि 6 गाय ट्रेन की टक्कर लगने से पटरी से नीचे गिरकर मर गईं। सूचना मिलते ही भारी संख्या में लोग ट्रेन की पटरी के पास पहुंचे। इसके अलावा आरपीएफ व स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पड़ताल की और पटरी पर से गायों के अवशेष को हटवाया।