– लूटे गये सोने चाँदी के जेवरात, नगदी व चार तमंचे, कारतूस बरामद
झांसी। थाना बड़ागांव पुलिस ने अंदर प्रांतीय गिरोह के चार ऐसे सदस्यों को दबोच लिया जिन्होंने 4/5 अक्तूबर की रात बड़ागांव के चन्द्र पुरा नई बस्ती में चोरी का विरोध करने पर वृद्ध की हत्या कर दी थी। पुलिस ने अवैध असलहों व कारतूसों सहित बदमाशों से दो चोरी की वारदातों का माल बरामद कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक नगर विवेक त्रिपाठी ने बताया कि 23 अक्टूबर को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी के निर्देशन में जनपद के समस्त थाना क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था इसी दौरान थाना बडागांव क्षेत्रान्तर्गत थाना डिमरौनी रोड पर डिमरौनी गांव से पहले मोड पर करीब 22.30 बजे थानाध्यक्ष परमेन्द्र कुमार सिंह ने मय हमराह पुलिस बल के साथ चार अंतरप्रांतीय बदमाशों को दबोच लिया। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम क्रमशः- सोनू अहिरवार पुत्र राधे अहिरवार, इन्द्रदीप पुत्र रामगोपाल अहिरवार, बलबहादुर पुत्र मोहकम सिंह नि0गण ग्राम ललउवा थाना उनाव बालाजी जिला दतिया म0प्र0 , सुनील अहिरवार पुत्र गोविन्ददास नि0 ग्राम गोरामछिया थाना बडागांव जिला झांसी बताया। पुलिस ने उनके पास से 315 बोर के 4 तमंचे, 9 अदद जिन्दा व 1 अदद खोखा कारतूस के अलावा बड़ागांव क्षेत्र में चन्द्र पुरा नई बस्ती में देवप्रसाद कुशवाहा के घर से उड़ाए गए मंगलसूत्र पीली व सफेद घातु की हांफ पेटी, 3 जोड़ी बिछियां, 2 जोड़ी पायल, 8000 रूपया, आधार कार्ड, पासबुक बरामद कर ली। इसके अलावा बदमाशों से थाना चिरगांव क्षेत्र में अगस्त माह में हुई चोरी से संबंधित 4300 रुपए भी बरामद कर लिए। पुलिस ने अभि0 सोनू के कब्जे से वह तमंचा भी बरामद कर लिया जो बड़ागांव की घटना में श्याम लाल की हत्या में प्रयुक्त किया गया था। पुलिस ने बताया कि गिरोह का पांचवां फरार सदस्य रवि अहिरवार नि0 ग्राम ललउवा थाना उनाव बालाजी जिला दतिया म0प्र0 की तलाश की जा रही है। इस गिरोह का सरगना सुनील अहिरवार है।
गिरफ्तार/सहयोग करने वाली टीम – थानाध्यक्ष परमेन्द्र कुमार सिंह थाना बडागाँव जिला झाँसी, उ0नि0 घनश्याम सिंह, प्रवीन कुमार, .हे0का0 नरेन्द्र कुमार, संजीव शर्मा, का0 कमलाकान्त, आशीष सिंह, अमित गुप्ता थाना बडागाँव जिला झाँसी हैं।