झांसी। उमरे के झांसी मंडल अंतर्गत बुढपुरा-बसई के बीच किमी नंबर 1095/09 पर दीपावली की अर्द्ध रात्रि के बाद अचानक ओएचई लाइन का कैंटी लीवर झुक गया। इसकी जानकारी रात 2.15 बजे 02626 केरला एक्सप्रेस के चालक को उस समय लगी जब गाड़ी बुढ़पुरा से बसई स्टेशन के बीच बढ़ रही थी, किंतु ट्रेन की गति तेज होने के कारण चालक गाड़ी को रोक नहीं पाया और कैंटी लीवर गाड़ी के इंजन से टकराता चला गया। इसकी सूचना बसई स्टेशन पहुंचने पर ट्रेन चालक ने स्टेशन मास्टर और कंट्रोल को दी। इसके बाद झांसी और ललितपुर के बीच अप ट्रैक का यातायात रोक दिया गया। पीछे आ रहीं ट्रेनें अलग-अलग स्टेशनों पर खड़ी हो गईं।    सूचना मिलने पर टॉवर वैगन के साथ मौके पर पहुंचे कर्मचारियों ने कैंटी लीवर को दुरुस्त किया और क्षतिग्रस्त एक इंसुलेटर को बदला गया। इसके कारण प्रातः  4.15 बजे यातायात सामान्य हो सका। इस घटनाक्रम से 02156 निजामुद्दीन- हबीबगंज एक्सप्रेस व 02130 प्रयागराज-मुंबई तुलसी एक्सप्रेस बबीना स्टेशन, 01842 कुरुक्षेत्र-खजुराहो गीता जयंती एक्सप्रेस व 06528 नई दिल्ली-बंगलूरू एक्सप्रेस खजराहा स्टेशन, 02622 नई दिल्ली-चेन्नई तमिलनाडु एक्सप्रेस व 02533 लखनऊ-मुंबई पुष्पक एक्सप्रेस बिजौली स्टेशन, 02920 जम्मूतवी-इंदौर मालवा एक्सप्रेस व 02184 प्रतापगढ़-भोपाल एक्सप्रेस झांसी स्टेशन तथा 01058 अमृतसर-मुंबई पठानकोट एक्सप्रेस व 09314 पटना-इंदौर एक्सप्रेस झांसी आउटर पर खड़ी रही। मार्ग क्लियर होने पर यह गाड़ियां अपने गंतव्य को रवाना हुई।