– चार सवारी गाड़ियां रहीं प्रभावित

झांसी। बुधवार की दोपहर 1.39 बजे 06787 तिरुनेलवेली माता वैष्णो देवी कटरा सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस बीना-झांसी रेल मार्ग पर पुलिया नंबर नौ से झांसी स्टेशन की तरफ बढ़ रही थी, तभी मजार के निकट पटरी पर पड़ी एक फेंसिंग लोहे की जाली ट्रेन के इंजन  (एसआर 04738) से टकरा कर घुस गई। हालांकि लोको पायलट ने जाली टकराने से बचाने को ट्रेन को रोकने की कोशिश की, लेकिन विफल रहा। जारी के टुकड़े इंजन पीछे के दो कोचों में भी जाकर फंस गए। ट्रेन रोकने के बाद लोको पायलट व असिस्टेंट ने जाली के फंसे टुकड़ों को इंजन व पीछे के कोचों से निकाला। इस घटनाक्रम के कारण लगभग 30 मिनट तक ट्रेन मौके पर खड़ी रही। सूचना पर मौके पर पहुंचे आरपीएफ व संबंधित विभाग के सुपरवाइजर ने जांच पड़ताल की, किंतु यह पता नहीं चल पाया कि जाली किसने फेंकी।  इस घटना के कारण 01077 झेलम एक्सप्रेस, 06093 चेन्नई लखनऊ एक्सप्रेस व 02137 पंजाब मेल विलम्बित हो गई। इस मामले में आरपीएफ स्टेशन पोस्ट पर मामला दर्ज कर लिया गया है।