– प्लान का पालन करें परेशानी से बचें

झांसी। झांसी में प्रस्तावित विभिन्न महत्वपूर्ण कार्यक्रमों / वीवीआईपी के आगमन के दौरान ट्रैफिक डायवर्जन किया जाएगा।कृपया समस्त जनपद वासियों से अनुरोध हैकि वह ट्रैफिक डायवर्जन के दौरान विभिन्न डायवर्ट किए गये रास्तों का चुनाव करें । यह प्लान 13 नवंबर 16.00 बजे से प्रभावी होगा।

1- मेडिकल बाईपास से शहर की ओर आने वाला ट्रैफिक शिवाजी नगर तिराहा की ओर डायवर्ट रहेगा।

2- मऊरानीपुर तिराहा से शहर की ओर आने वाला ट्रैफिक मेडिकल बाईपास की ओर डायवर्ट रहेगा।

3- कचहरी चौराहा से शहर की ओर आने वाला ट्रैफिक बस स्टैंड / जेल चौराहे की ओर डायवर्ट रहेगा।

4- जेल चौराहे से शहर की ओर से आने वाला ट्रैफिक झाँसी होटल तिराहा की ओर डायवर्ट रहेगा।

5- हंसारी व सदर की ओऱ से आने वाला ट्रैफिक इलाहाबाद बैंक चौराहे की ओर डायवर्ट रहेगा।

6- इलाइट से ट्रैफिक चित्रा, इलाहाबाद बैंक व जेल चौराहे की तरफ डायवर्ट रहेगा।

7- इलाहाबाद बैंक चौराहा से इलाइट की ओर जाने वाला ट्रैफिक रेलवे स्टेशन व झाँसी होटल तिराहा कि ओऱ डायवर्ट रहेगा।

8- सीपरी बाजार से चित्रा चौराहा की ओर से इलाइट आने वाला ट्रैफिक रेलवे स्टेशन की तरफ डायवर्ट रहेगा।

9- सभी भारी वाहनों का शहर के अन्दर प्रवेश वर्जित किया गया है ।
डायवर्जन 16.00 बजे से प्रभावी होगाl
इसी क्रम में शुक्रवार को शाम वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवहरी मीना के नेतृत्व में इलाइट चौराहे से गुजरने वाले वाहनों के रूट डायवर्जन प्लान का डैमो किया गया। इसके तहत रूट डायवर्जन प्लान के अनुसार शहर के सभी महत्वपूर्ण चौराहों पर वाहनों का रूट डायवर्ट किया गया तथा जनपद वासियों से अपील की गयी की वह रूट डावर्जन प्लान का पालन करें जिससे किसी को भी आवागमन में कोई असुविधा न हों ।