झांसी। मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष द्वारा झाँसी-महोबा, महोबा-खजुराहो रेल खंड का निरीक्षण किया गया I निरीक्षण के दौरान उन्होंने पिछली खिड़की से खंड के अंतर्गत आने वाले सभी सिग्नल इंस्टालेशन, OHE लाइन तथा विद्युतीकरण कार्य का जायज़ा लिया और मार्ग में आने वाले सभी स्टेशनों के प्लेटफोर्म पर सफाई व्यवस्था को देखा I
डीआरएम द्वारा छतरपुर स्टेशन पहुचकर प्लेटफोर्म क्रमांक 2 पर चल रहे उच्चीकरण कार्य की समीक्षा की एवं अन्य उपलब्ध यात्री सुविधाओं का जायजा लिया I
“विंडो ट्रेलिंग’ निरीक्षण” विशेष निरीक्षण के अंतर्गत रेल पथ एवं उसके पास के सभी इंस्टांलेशनो जैसे सिगनल, ओएचई, प्लेटफॉर्म इत्यादि का चलती हुई गाड़ी मे लगे निरीक्षण यान की पिछली खिड़की से निरीक्षण किया गया । इसमें महोबा-झाँसी के मध्य द्वितीय लाइन की प्रगति के साथ निरीक्षण के दौरान मार्ग मे पड़ने वाले स्टेशनों की सफाई एवं अन्य व्यवस्थाओं, राइडिंग क्वालिटी, विशेष तौर से प्वॉइंट एवं क्रॉसिंग पर ट्रैकज्योमेट्री इंडेक्स मे सुधार, ओएचई की स्थिति, मार्ग के लेवल क्रॉसिंग गेटों की स्थिती, मार्ग में आने वाले माइनर व मेजर ब्रिज का अवलोकन किया गया ।
निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबन्धक के साथ वरिष्ठ मंडल इंजिनीयर (पूर्व) श्री सतीश चन्द्र दुबे, मूवमेंट निरीक्षक ब्रिजेन्द्र कुमार आदि उपस्थित रहे I