ललितपुर। लायन्स क्लब्स इण्टरनेशनल डिस्ट्रिक 321 बी 2 के डिस्ट्रिक गवर्नर लायन राजीव बब्बर के मुख्य आतिथ्य, जिला पंचायत अध्यक्ष ललितपुर कैलाश निरंजन के विशिष्ट आतिथ्य एवं लायन्स क्लब ललितपुर सेवा, ललितपुर ग्रेटर, ललितपुर गौरव, ललितपुर हैल्पिंग हैण्डस के सानिध्य मे़ बाढ राहत पीड़ितों को कम्बल, चादर एवं अन्य सामग्री वितरित की गयी।
बाढ पीड़ितों की सहायतार्थ दि इण्टरनेशनल एसोसियेशन आफ लायन्स क्लब्स द्वारा प्रदत्त 500 कम्बल एवं 500 चादर ग्राम बंदरगुढा एवं बालाबेहट में तथा 300 कम्बल, 300 चादर एवं अन्य सामग्री महावीर जैन जिला चिकित्सालय ललितपुर में वितरित की गयी।
उक्त अवसर पर डिस्ट्रिक केबिनेट सेक्रेट्री लायन तरूण गांधी, केबिनेट ट्रेजरार अनिल अरोरा, अमित तिवारी, एच एन शर्मा, जोन चेयरपर्सन लायन आजम बेग, लायन अनूप शर्मा, लायन आनन्द कुमार सक्सेना, लायन्स क्लब ललितपुर गौरव से शिवचरण सोनी, ललितपुर सेवा से सन्मति सराफ, ललितपुर ग्रेटर से जितेन्द्र जैन मुच्छड, डा प्रदीप जैन, दीपक अग्रवाल, आदिनाथ, जितेन्द्र अग्रवाल, ललितपुर हैल्पिंग हैण्डस से फिरोज इकबाल के अतिरिक्त अरविंद जैन, मनमोहन जडिया, जितेन्द्र जैन, जितेन्द्र खटीक, संजीव जैन, आजम बेग, सुरेश बाबू जैन, रविन्द्र आल्या, सन्तोष श्रीवास्तव नरेन्द्र कुमार पंत, अखिलेश शर्मा, अनिल चौधरी, दीपक नामदेव आदि उपस्थित रहे।
जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश निरंजन द्वारा बाढ पीड़ितों की सहायतार्थ किये गये कार्य की सराहना करते हुये अवगत कराया कि वह भविष्य मे भी इस प्रकार के सेवा सहायता कार्यो में सहयोग प्रदान करेंगे। डिस्ट्रिक गवर्नर लायन राजीव बब्बर ने कहा कि शीघ्र ही प्रतिमाह झाँसी एवं कानपुर मे सभी समाजसेवी संस्थाओं को आमंत्रित कर सेमिनार आयोजित किये जायेंगे ताकि न सिर्फ शहरों में अपितु ग्रमीण क्षेत्रों में भी अधिक से अधिक क्लब्स गठित कर आम जनमानस को लायन्स क्लब से जोडा जा सके, तथा ” लायन चले गांव की ओर ” को सार्थक किया जा सकें। कार्यक्रम का संचालन लायन सन्मति सराफ द्वारा एवं लायन तरूण गांधी द्वारा आभार व्यक्त किया गया।