झांसी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी शिवहरी मीना के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक नगर विवेक त्रिपाठी द्वारा पुलिस बल के साथ न्यायालय झाँसी परिसर का बारीकी निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था सम्बन्धी गहन समीक्षा की गई। इस दौरान न्यायालय परिसर में लगे सुरक्षा संबंधी उपकरण सीसीटीवी कंट्रोल रूम, मेटल डिटेक्टर, स्कैनर मशीन, वैरिकेटिंग आदि का निरीक्षण किया गया तथा संबंधित अधिकारी/कर्मचारीगण को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये। न्यायालय परिसर में बार एसोशिएशन के अधिवक्ता गण से वार्ता की गयी तथा सुरक्षा व्यवस्था का भरोसा दिलाया गया।














