ओरछा में पृथक बुंदेलखंड राज्य निर्माण आंदोलन के जनक स्व मल्होत्रा को श्रद्धांजलि अर्पित
ओरछा। मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम राजा की नगरी ओरछा में पृथक बुंदेलखंड राज्य निर्माण आंदोलन के जनक स्वर्गीय शंकरलाल मल्होत्रा को 20वीं पुण्यतिथि याद कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस दौरान वरिष्ठ समाजसेवी संदीप सरावगी ने उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर बुंदेलखंड पृथक राज्य निर्माण की मुहिम छेड़ने वाले प्रथम नायक स्वर्गीय श्री शंकरलाल मल्होत्रा को याद करते हुए कहा कि बुंदेलखंड राज्य निर्माण के लिए उनके संघर्ष व कुर्बानी याद रहेगी। उन्होंने संघर्ष करते हुए अपनी आखिरी सांस तक बुंदेलखंड राज्य के लिए लड़ाई लड़ी। सरावगी ने कहा जो मुहिम दादा स्वर्गीय शंकरलाल मल्होत्रा ने बुंदेलखंड पृथक राज्य की छेड़ी थी उस सपने को साकार करने में मैं अपना पूरा जीवन बुंदेलखंड राज्य निर्माण के लिए समर्पित कर दूंगा। उन्होंने कहा बुंदेलखंड राज्य तो लूंगा जैसे देंगे वैसे लेंगे।
इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार जगदीश तिवारी ने पृथक राज्य निर्माण आंदोलन में शंकर लाल मेहरोत्रा के साथ व्यतीत यादों को साजा किया। उन्होंने कहा कि राज्य की अलख प्रज्वलित रहेगी। इस अवसर स्व शंकर लाल मेहरोत्रा की पुत्री अनुराधा मल्होत्रा, आर्यमन मल्होत्रा, मनोज रेजा, वीरेंद्र कुशवाहा, धनीराम दुबे, परमानंद, विक्की मिश्रा, रिंकू यादव, गुड्डा त्रिवेदी, उत्तम यादव, मो शहजाद, राजू सेन आदि उपस्थित रहे।












