डबरा/झांसी। 22 नवंबर को करीब 14:30 बजे किमी संख्या 1183 पर कोटरा – डबरा स्टेशन के मध्य ट्रैक पर कार्य के दौरान इंजीनियरिंग विभाग के जेई/टेलीकॉम हेमंत कुमार 11077 डाउन झेलम एक्सप्रेस से रन ओवर हो गया। मौके पर पहुंची जीआरपी ने शव के टुकड़ों को एकत्र कर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। मृतक हेमंत लहर गिर्द सीपरी बाजार निवासी बताया गया है।
उक्त घटना के कारण आप ट्रैक को 14.10 से 16.30 बजे तक ब्लाक किया गया। डाउन ट्रैक से ताज एक्सप्रेस को गंतव्य के लिए रवाना किया गया।