झांसी। जनपद के थाना नवाबाद अंतर्गत नई तहसील के पास सोमवार की सुबह सड़क पर काली पॉलिथीन में तीन कन्या भ्रूण क्षतिग्रस्त हालत में मिलने से सनसनी फैल गई। तीनों भ्रूण को घंटो तक गाड़ियां रौंदती रहीं। सूचना मिलने पर पुलिस ने भ्रूण को कब्जे में ले लिया, किंतु भ्रूण फेंकने वाले का सुराग नहीं लगा है।
बताया गया है कि कुछ लोगों ने सोमवार को सुबह आरटीओ रोड से नई तहसील जाने वाली सड़क पर पड़ी एक काली पॉलिथीन व उसके आसपास क्षतिग्रस्त हालत में तीन भ्रूण पड़े देखें। वाहनों से कुचल जाने से भ्रूण क्षत-विक्षत हो गए थे। यह दृश्य देखकर क्षेत्र में दहशत फेल गई। सूचना मिलने पर सीओ सिटी आरके राय, नवाबाद इंस्पेक्टर सुधाकर मिश्रा, मंडी चौकी इंचार्ज कौशल किशोर मिश्रा समेत पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की लेकिन, कोई भी कुछ नहीं बता सका। पुलिस ने भ्रूण का पोस्टमार्टम कराया। तीनों कन्या भ्रूण पांच-छह माह के हैं। फिलहाल खबर लिखे जाने तक पुलिस भ्रूण फेंकने वाले का सुराग नहीं लगा सकी है। संभावना है कि यह भ्रूण किसी नर्सिंग होम के कर्मचारियों द्वारा फेंके गए हैं। पुलिस आसपास के नर्सिंग होम में छानबीन कर रही है।