– न्यायिक कर्मचारियों की मनमानी व भ्रष्टाचार पर भी जताया आक्रोश

झांसी। झांसी में एमएसीटी कोर्ट तहसील परिसर से कचहरी परिसर में स्थानांतरित करने की लम्बे समय से की जा रही मांग पूरी नहीं होने पर एक बार फिर जिला अधिवक्ता संघ द्वारा जिलाधिकारी को ज्ञापन भेंट किया गया। ज्ञापन में बताया कि कई बार लिखित तथा कई बार मौखिक चर्चा के बाद भी मोटर दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण कोर्ट तहसील परिसर से कचहरी परिसर में स्थानांतरित नहीं किए जाने से अधिवक्ताओं का पूरा समय आने जाने में निकल जाता है तथा इलाईट चौराहे पर अधिवक्ताओं को दुर्घटनाओं का सामना करना पड़ रहा है। अधिवक्ताओं के हितों की लगातार अनदेखी की जा रही है। अधिवक्ताओं/वादकारियों के हित में एमएसीटी कोर्ट तहसील परिसर से कचहरी परिसर में भूमि अधिग्रहण न्यायालय के समानांतर स्थानांतरित न किये जाने से अधिवक्ताओ में रोष व्याप्त है। इसी कारण अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहे। जिलाधिकारी ने समस्या का समाधान एक सप्ताह में कराए जाने का आश्वासन दिया।
इसके अलावा न्यायालयों में कार्यरत कर्मचारियों के भ्रष्टाचार को लेकर भी रोष‌‌ व्यक्त किया ‌गया। इस अवसर पर जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष उदय राजपूत एड , अजय कुमार मिश्रा एड.(वरिष्ठ उपाध्यक्ष), अशोक कुमार पटैरिया एड. (कोषाध्यक्ष), अविनाश मिश्रा एड. (संयुक्त सचिव (प्रशासन), सूर्य प्रकाश राय संयुक्त सचिव (लाईब्रेरी), हिमांशु सक्सेना एड. संयुक्त सचिव (प्रकाशन) व वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य बृजेन्द सिंह एड., राजेश कुमार चौरसिया एड., मोहन प्रकाश खरे एड., संजीव कुमार चतुर्वेदी एड., नरेन्द्र अग्रवाल एड., अरविन्द्र कुमार सक्सेना एड. एवं कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य हैरान सिंह यादव एड., अमित कुमार शर्मा एड., अमित कुमार पचौरी एड., पवन नगाइच एड., श्री नवीन मटटू एड., समीर तिवारी एड, राम-लखन बिलगैया, पूर्व अध्यक्ष रमेश यादव, पूर्व सचिव प्रमोद शिवहरे, राजेंद्र शर्मा, विशेष चन्द्र पाठक, फारूक खान, विवेक दत्त स्वामी,अभिनंदन प्रजापति सहित भारी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित रहे। संचालन महामंत्री छोटेलाल वर्मा एड ने किया।