झांसी। जनपद के चिरगांव थाना क्षेत्र में बाइक सवार दो लुटेरों ने सरे सायं मध्य प्रदेश के सैंदरी में बैंक कैशियर का बैग उस समय लूट लिया जब वह मैनेजर के साथ मोटरसाइकिल से सेंदरी से चिरगांव जा रहा था। लुटेरों ने इस घटनाक्रम को धमना पुल पर अंजाम दिया। दरअसल, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की सीमा झांसी जिले के चिरगांव थाना क्षेत्र में लगी है। इसके कारण सीमावर्ती क्षेत्र में आए दिन अपराधिक वारदात होती रहती हैं। इसी क्रम में आज सायं मध्य प्रदेश के सैंदरी में स्थित बैंक को बंद कर बैंक मैनेजर एस पी जाटव और बैंक कैशियर महेश राजपूत अपनी बाइक से सैंदरी से वापस अपने घर चिरगांव की तरफ आ रहे थे, जैसे ही वह धमना पुल के पास चिरगांव थाना क्षेत्र में पहुंचे तभी सामने से बाइक से आ रहे दो अज्ञात बदमाशों ने कैशियर के हाथ से बैग छीना और भाग निकले। इसके कारण बैंक मैनेजर और कैशियर की बाइक असंतुलित होकर गिर गई, दोनों अज्ञात बदमाश बैग लेकर चंपत हो गए। पीड़ित के मुताबिक जिसकी जानकारी उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश की पुलिस को भी दी गई, सूचना पर मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश की पुलिस मौके पर पहुंची जबकि यह मामला धमना पुल के पास का है तो चिरगांव थाना सीमा पर आरंभ हो जाती है, इसलिए दोनों थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की फिलहाल छानबीन में जुटी है। बैंक कैशियर ने बताया कि बैग में बैंक की चाबियां और लंच बॉक्स था बैंक के कैशियर ने थाने में तहरीर देकर मामले से अवगत कराया। मौके पर एसपी ग्रामीण राहुल मिठास पुलिस बल के साथ बैंक में पहुंचे और दूसरे ताले लगा दिए गए हैं। पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है।