झांसी। राजकीय संग्रहालय में आयोजित से आइडियल कपल ऑफ झांसी अवार्ड समारोह में मुख्य अतिथि विधायक रवि शर्मा ने जीवन पथ पर आपसी सामंजस्य के साथ आगे बढ़ते हुए 1 दर्जन से अधिक नगर के गणमान्य लोगों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि आज के दौर में जो लोग वैवाहिक जीवन को खुशी और उत्साह के साथ जी रहे हैं, यह सबसे बड़ी जरूरत है । क्योंकि पारिवारिक दायित्वों को निभाना आज के दौर में बड़ी कठिन चुनौती है । ऐसी चुनौती से पार पाते हुए जो लोग वैवाहिक जीवन को सुखमय तरीके से जी रहे हैं , वह निश्चय ही समाज के लिए आइडियल है।

इस अवसर पर संजय-संजना पटवारी, मनमोहन अलका गेंडा, तरुण आकांक्षा जुनेजा, कुलविंदर सिंह -गुरप्रीत कौर, सुनील-नमिता गुप्ता, अनिल- उषा मौर्य, सचिन-ज्योति पांडे, उपासना-राजा गहोई, शरद नामदेव,सीए रचित- श्वेता अग्रवाल, दीपक-नीलम व्यास, अंबिका प्रसाद श्रीवास्तव-निशा, अजय-सोनिया चड्ढा, गोविंद-रजनी रायकवार, मुनेश-शिखा गुप्ता उप नियंत्रक, विधायक प्रतिनिधि पंडित दिलीप-शालनी पांडे को आइडियल कपल ऑफ झांसी अवार्ड से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि उप नियंत्रक मुनेश कुमार गुप्ता, विधायक प्रतिनिधि दिलीप पांडे, रामकुमार अंक शास्त्री रहे।

कार्यक्रम में जगदीश प्रसाद तिवारी, पंडित पंकज रावत, विनय सिजरिया, पुष्पा रायकवार , अंकुर बट्टा , अनूप खरे, पंकज शुक्ला मनीष रावत, कालका प्रसाद राजेश पीयूष ,नीता माहौर, रवि प्रकाश सचिन, शिव शंकर नेकीराम कुसुम सुनीता आदि मौजूद रहे। मंच का संचालन रवि त्रिपाठी ने किया।  अनिल मौर्य ने आभार व्यक्त किया।