झांसी। मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष द्वारा झाँसी से कानपुर रेलखंड के मध्य दोहरीकरण के अंतर्गत परौना-एरच रोड-नंद्खास के मध्य अंतिम चरण में चल रहे नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य और प्री इंटरलॉकिंग कार्य का निरीक्षण किया I इसके अतिरिक्त उन्होंने उक्त रेलखंड पर लिए जा रहे ट्रैफिक ब्लाक तथा मेगा ब्लाक की तैयारियों की समीक्षा की I दोहरीकरण के चलते नए स्टेशन भवन आदि के निर्माण के दौरान यात्री सुविधा के दृष्टिगत न्यूनतम आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता पर मंडल रेल प्रबंधक द्वारा विशेष ध्यान दिया गया I

निरीक्षण के दौरान मुख्य परियोजना प्रबंधक (RVNL) के के तलरेजा, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक नवीन दीक्षित,  वरिष्ठ मंडल इंजिनीयर (मध्य) सोभनाथ, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक (G) अतुल यादव, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजिनीयर रघुनाथ सिंह. वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी अशोक प्रिय गौतम आदि उपस्थित रहे I