झांसी। उमरे के झांसी मंडल के सोनागिर व दतिया स्टेशन के बीच गुरुवार की प्रातः एक मालगाड़ी का इंजन फेल हो जाने से लगभग दो घंटे तक डाउन ट्रैक का यातायात बाधित रहा। इस स्थिति के कारण झांसी से ग्वालियर की तरफ जाने वाली आठ ट्रेनें विलम्बित होने से यात्री परेशान रहे।
बताया गया है कि गुरुवार को प्रातः लगभग 4.15 बजे एक मालगाड़ी दतिया से सोनागिर स्टेशन की तरफ बढ़ रही थी तभी रास्ते में किमी नंबर 1163/10 पर उसका इंजन फेल हो गया। इससे मालगाड़ी मौके पर खड़ी हो गई। इससे रूट बाधित होने पर मालगाड़ी के पीछे आ रही ट्रेनें भी अलग-अलग स्टेशनों पर खड़ी कर दी गईं। बाद में अप ट्रैक पर आ रही एक मालगाड़ी को सोनागिर स्टेशन पर रोक कर इसका इंजन निकालकर मौके पर भेजा गया।
उक्त दूसरे इंजन की मदद से मार्ग में खड़ी मालगाड़ी को आगे बढ़ाया गया। इस घटनाक्रम के कारण डाउन ट्रैक लगभग दो घंटे तक बाधित रहा। इसके कारण 12189 महाकौशल एक्सप्रेस, 12192 जबलपुर निजामुद्दीन एक्सप्रेस, 12421 नांदेड अमृतसर सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 12715 सचखंड एक्सप्रेस, 12629 कर्नाटका संपर्क क्रांति, 22221 मुंबई निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस, 12437 सिकंदराबाद निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस व 18477 पुरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस एक से ढाई घंटे तक विलम्बित हो गईं। इसके कारण यात्री अपने गंतव्य तक पहुंचने को परेशान रहे।












