– वरडिक्ट एनजीओ कार्यालय पर पत्रकार/छायाकार सम्मानित
झांसी। वरडिक्ट NGO के तत्वावधान में “यूपी डिजिटल मीडिया एसोसिएशन” के गठन पर आयोजित सम्मान समारोह में वक्ताओं ने जहां डिजिटल मीडिया की ताकत को प्रतिपादित किया वहीं पीड़ित दुःखी मानवता की आवाज बुलंद करने एवं खबरें प्रसारित के लिए बहुत ही तेज़ और सशक्त माध्यम निरूपित किया।
इलाईट चौराहे के नज़दीक 48 चैम्बर स्थित कार्यालय में सम्मान समारोह में सर्वप्रथम वरडिक्ट न्यूज़ के जीएम तनुज द्विवेदी द्वारा एसोसिएशन के पदाधिकारियों का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत एवं अभिनन्दन किया तथा संचालन कर रहे राहुल द्विवेदी ने सभी पदाधिकारियो की उपस्थिति पर हर्ष व्यक्त किया।
इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार रामकुमार साहू ने डिजिटल मीडिया की ताकत को वर्णित करते हुए कहा कि डिजिटल मीडिया आमजन की समस्याओं के हल का मजबूत हथियार बन चुका है। आधुनिक युग में डिजिटल मीडिया के द्वारा इनफार्मेशन पाना और उसको प्रसारित करना बेहद आसान हो गया है। उन्होंने कहा कि नवगठित यूपी डिजिटल मीडिया एसोसिएशन के जरिये हम डिजिटल मीडिया के कार्यरत कर्मचारियों के अधिकारों की लड़ाई लड़ेंगे | झांसी मीडिया क्लब के अध्यक्ष मुकेश वर्मा ने कहा कि पत्रकारिता की राह बेहद चुनौती पूर्ण है | उन्होंने अनुरोध करते हुए कहा कि अपने स्वविवेक से हमें स्वयं को तो बचाना ही है साथ ही साथ समाज और देश की भी रक्षा करनी है | हमें समाज के लिए बेहतरीन कार्य विश्वसनीयता के साथ करने की आवश्कता है जिससे पत्रकारिता जगत में हमारी एक बेहतर छवि प्रदर्शित हो | संयुक्त मीडिया क्लब के अध्यक्ष शशांक त्रिपाठी ने कहा कि देश के प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी सम्पूर्ण देश को डिजिटल इंडिया की ओर ले जा रहे हैं | वही देश के सभी बड़े अखबार और चैनल डिजिटल मीडिया की ओर अग्रसर हो रहे हैं | डिजिटल न्यूज़ आज के समय में खबरें प्रसारित के लिए बहुत ही तेज़ और सशक्त माध्यम है | आज सम्पुर्ण विश्व में घटित किसी भी घटना को कुछ मिनटों में डिजिटल मीडिया के माध्यम से लोगों तक पहुंचा पा रहे हैं | यही डिजिटल मीडिया की ताकत है और भविष्य भी | अभी तक डिजिटल मीडिया को लोगों के बीच व्हाट्सएपिया कहकर संबोधित करते थे जो बेहद असम्मान विषय होता था | इन्ही समस्याओं को देखते यूपी डिजिटल मीडिया एसोसिएशन का गठन किया गया है ताकि डिजिटल मीडिया के पत्रकारों को वही सम्मान मिले जो टीवी और अखबार से जुड़े लोगों को मिलता है | शशांक त्रिपाठी ने डिजिटल मीडिया से जुड़े पत्रकारों का मनोबल बढाते हुए और बेहतर तरीके से और विश्वसनीयता के साथ ख़बरें लोगों तक पहुचाने के लिए प्रेरित किया साथ ही संगठन और साथी पत्रकारों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए वर्डिक्ट न्यूज़ का आभार व्यक्त किया |
यूपी डिजिटल मीडिया असोसिएशन के का अध्यक्ष कुलदीप अवस्थी ने साथी पत्रकारों के सम्मान को अविस्मरणीय पल बताते हुए इस संस्था के गठन की सराहना करते हुए कहा कि डिजिटल मीडिया संगठन की परिकल्पना एक दूरदर्शी सोच थी जो आज साकार हो चुकी है | आज डिजिटल मीडिया पूरी तरह से अपने स्वरुप में आ चुका है | लोगों के हांथों में आज मोबाइल है और कुछ मिनटों में हम किसी भी खबर को पढ़ सकते हैं | अवस्थी ने स्पष्ट किया कि हम लोगों की लड़ाई किसी भी टीवी या अखबार के पत्रकारों से नहीं बल्कि उस सोच से है जो डिजिटल मीडिया के पत्रकारों को हीन भावना के नज़र से देखते हैं | हमारी लड़ाई डिजिटल मीडिया के पत्रकारों के सम्मान के लिए है और ये हमारी जिम्मेदारी है कि हम भेदभाव किये बिना लोगों तक सच पहुंचाएं और जिस प्रकार टीवी मीडिया, अखबार मीडिया के पत्रकारों को जो सम्मान मिलता है वही सम्मान डिजिटल मीडिया के पत्रकारों को भी मिले इसके लिए हम संगठन के माध्यम से प्रयास करते रहेंगे | का महामंत्री दीपक चंदेल ने कहा कि सरकार के पास मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया में कोई मानक नहीं है लेकिन सरकार इसके लिए बाध्य होना पडेगा कि इसके लिए भी मानक तय हों | डिजिटल मीडिया की ताकत का अंदाजा इसी बात से लगा सकते है कि तमाम वायरल मीडिया के दम पर लोगों का न्याय मिला है | डिजिटल मीडिया एसोसिएशन अब ऊँगली नहीं पूरी मुट्ठी बन चुकी है | अब हम मान और सम्मान के हक़ के लिए लड़ेंगे | सोशल मीडिया के ही दम पर तमाम जरूरत मंद और पीड़ित लोगों की सहायता की, जहां प्रशासन जाना नहीं चाहता हम सोशल मीडिया के जरिये लोगों की आवाज़ बनते हैं यही हमारी ताकत है और इसी ताकत से हम अपनी पहचान बनाकर सम्मान हासिल करेंगे |
कार्यक्रम के दौरान विजय दिवस् के अवसर पर वर्डिक्ट न्यूज़ के अतीत विजय ने भारत पाकिस्तान के युद्द्ध का जिक्र करते हुए वर्ष 1971 की लड़ाई में जो 3900 सैनिक वीरगति को प्राप्त हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि उन सब सैनिकों को याद करते हुए हम सभी को कुछ ऐसे ही उदाहरण स्थापित करने चाहिये जिससे हम अपने देश को उन ऊँचाइयों तक पहुंचा सके | अंत में वर्डिक्ट के जीएम तनुज द्विवेदी ने डिजिटल मीडिया की ताकत का उल्लेख करते हुए कहा कि डिजिटल मीडिया में माध्यम से कुछ ही मिनटों में किसी भी खबर तक अब हमारी पहुच बन गयी है | वर्डिक्ट न्यूज़ डॉट इन भी अब इसी क्रम में शामिल हो चुका है | सर्च एक्स्प्लोर और डिसकवर टैग लाइन के साथ उन्होंने वर्डिक्ट न्यूज़ को परिभाषित किया और वर्डिक्ट न्यूज़ टीम के मनोज तिवारी, गुलशन दादा और अतीत विजय का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया |












