– महाकालेश्वर मंदिर से सीएम का रोड शो सिद्धेश्वर मंदिर पर होगा समाप्त, रात्रि विश्राम भी झांसी में

झांसी। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आखिरकार 8 वर्ष बाद बुधवार (16 फरवरी) को झांसी में सैंयर गेट बाहर मढिया मोहल्ला स्थित प्राचीन मंदिर में महाकालेश्वर के दर्शन – अर्चना करने की आकांक्षा को पूरा करेंगे। योगी जी को इस मंदिर से पुराना लगाव है। उन्होंने यहां आने के लिए 8 वर्ष पूर्व प्रयास किया था, किंतु तत्कालीन सपा सरकार ने उन्हें उन्नाव में ही रोक लिया था। दरअसल, मढिया मोहल्ला स्थित महाकालेश्वर मंदिर उस समय चर्चाओं में आ गया था जब हिंदुयुवा वाहिनी के तत्वावधान में विधायक रवि शर्मा और युवा वाहिनी के बुंदेलखंड प्रभारी अरविंद वर्मा के नेतृत्व में जलाभिषेक का कार्यक्रम 19 अगस्त 2013 को रखा गया था और इस जलाभिषेक कार्यक्रम में योगी आदित्यनाथ को भी शामिल होना था। लेकिन सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि के चलते उन्हें कानपुर उन्नाव में ही रोक लिया गया। इसके बाद उत्तर प्रदेश में योगी सरकार बनी और कई दौरे योगी के झांसी हुए हर बार कयास लगाए गए की इस बार योगी जी मंदिर आयेंगे लेकिन ऐसा नहीं हो सका। लेकिन शिवभक्तों की इंतजार की घड़ियां आठ साल बाद समाप्त हुई।

उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद विधायक रवि शर्मा के द्वारा भेजे गए प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मंदिर के सौंदरीय करण के लिए पचास लाख रुपए भी स्वीकृत किए थे। इस धनराशि से प्राचीन मंदिर का भव्य सौंदरी करण हुआ। आज  शिवभक्तों की इंतजार की घड़ियां समाप्त हुई। मुख्यमंत्री बुधवार शाम को उक्त मंदिर पर पहुंच कर दर्शन करने के बाद झांसी में अपना चुनावी रोड शो शुरू करेंगे। विधान सभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों को जीत दिलाने के लिए जनता से अपील करेंगे। उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ शाम करीब साढ़े पांच बजे मढिया मोहल्ला स्थित महाकालेश्वर मंदिर की चौखट से अपना रोड शो शुरू करेंगे। करीब एक घंटे में वह महाकालेश्वर मंदिर से रोड शो करते हुए सिद्धेश्वर मंदिर पर समाप्त करेंगे। इसके बाद वह रात्रि विश्राम झांसी सर्किट हाउस में करेंगे। वह 17 फरवरी की सुबह वह सर्किट हाउस से सड़क मार्ग से होते हुए पुलिस लाइन हेलीपेड पहुंच कर हेलीकॉप्टर से न्यू दशहरा ग्राउंड बबीना चुनावी सभा को संबोधित करके आधा घंटे बाद वह वापस गुरसराय पहुचेंगे जहां खैर इंटर कॉलेज चुनावी सभा करने के बाद वह गरोठा जायेंगे यहां से कार्यक्रम समाप्त होने के बाद करीब दोपहर डेढ़ बजे जालौन के लिए प्रस्थान करेंगे। इधर सीएम योगी के आगमन को लेकर भाजपाई और पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था की पूरी तैयारी कर ली है। रोड शो मार्ग भाजपा मय हो गया है। जनता योगी के इंतजार में पलक पांवड़े बिछाए हुए है।