– मथुरा में खपाया जाना थी गांजा की खेप

Gawaliar/Jhansi.। 15 फरवरी को लगभग 22.30 बजे रेल सुरक्षा बल ग्वालियर पोस्ट के उप निरीक्षक रविंद्र सिंह राजावत हमराह स्टाफ तथा थाना पड़ाव ग्वालियर पुलिस के उप निरीक्षक प्रकाश चौहान हमराह स्टाफ तथा डिटेक्टिव wing के प्रधान आरक्षक अनिल कुमार द्वारा आपरेशन ‘नारकोस’ के तहत मुखबिर की सूचना पर ग्वालियर रेलवे स्टेशन के गाटर के पुल के पास एक युवक को सूटकेस वह बैग में कपड़ों में छिपा कर रखे 6 पैकेट में लगभग 21 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त ने बताया कि वह विशाखापट्टनम से गांजा लेकर गाड़ी संख्या 12803 स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस द्वारा मथुरा जा रहा था परंतु सुरक्षा की दृष्टि से ग्वालियर से गाड़ी बदल कर मथुरा जाना चाहता था अतः अपने आपको छुपाये हुए बैठा था व दूसरी गाड़ी का इंतजार कर रहा था।

बरामद 21 किलो गांजा की कीमत लगभग ₹210000 है। पूछताछ में उसने अपना नाम पता दिनेश कुमार मीणा पुत्र पप्पू लाल मीणा उम्र-21 वर्ष निवासी-अनवर नगर, मीना मुहल्ला, पायगा जिला टोंक, राजस्थान बताया। आरोपी के विरुद्ध पुलिस थाना पड़ाव ग्वालियर में वैधानिक कार्यवाही की गई है।

गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक रविन्द्र सिंह राजावत, CPD टीम, प्र.आ. शिवनंदन शर्मा DW/GWL, प्र.आ. अनिल कुमार सिंह GWL/Post, प्र.आ. दीपेंद्र सिंह भदौरिया CPDT, प्र.आ. सुनील कुमार, आ. राजकुमार तोमर CPDT, आ. शकील खान CPDT, मध्य प्रदेश पुलिस थाना पड़ाव उ.नि प्रकाश चौहान हमराह स्टाफ शामिल रहे।