सचिव पद पर डा रविकांत विजयी
झांसी। इडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) के चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए हुए कड़े मुकाबले में डॉ. प्रताप सिंह ने बाजी मारी। उन्होंने डॉ. नवल खुराना को 30 वोटों से शिकस्त देकर विजय हासिल की।
इस दौरान सचिव पद के चुनाव में डॉ. रविकांत ने डॉ. अनु निगम को 62 मतों से हराकर जीत का परचम लहराया। वहीं, डॉ. प्रीति गुप्ता और डॉ. रंजय राय सक्सेना को निर्विरोध संयुक्त सचिव चुना गया। क्योंकि दो पद पर दो ही उम्मीवारों ने नामांकन किया था।
गौरतलब है कि आई एम ए भवन में रविवार शाम 4 बजे से वोटिंग शुरू होकर लगभग 3 घंटे तक चली। इसके बाद वोटों की गितनी शुरू हुई। इसमें 103 वोट लेकर डॉ. प्रताप सिंह अध्यक्ष पद का चुनाव जीत गए। जबकि 73 वोट लेकर डॉ. नवल खुराना दूसरे नंबर पर रहे। वहीं, सचिव पद के उम्मीदवार डॉ. रविकांत 134 वोट लेकर विजयी हो गए। जबकि डॉ. अनु निगम को 72 वोट मिले।
कार्यकारिणी इस प्रकार है
अध्यक्ष पदः डॉ. प्रताप सिंह, 3 उपाध्यक्ष पदः डॉ. उर्मिला अग्रवाल, डॉ. देवेंद्र कुमार ओमर और डॉ. अनुपमा प्रकाश, सचिव पदः डॉ. रविकांत, कोषाध्यक्ष पदः डॉ. बीपी अग्रवाल, 2 संयुक्त सचिव पदः डॉ. प्रीति गुप्ता और डॉ. रंजय राय सक्सेना, ऑडिटर: डॉ आरसी साहू ।