झांसी। मंडल रेलवे चिकित्सालय झॉसी में Truenat मशीन द्वारा कोविड आर टी पी सी आर जांच की सुविधा प्रारम्भ हो गई है। अभी तक मरीजों कि कोविड आर टी पी सी आर जांच के लिए रेलवे चिकित्सालय में सैंपिल एकत्रित करने के उपरांत उसे मेडिकल कॉलेज अथवा जिला अस्पताल में जांच के लिए भेजा जाता था। इस प्रक्रिया में मरीजों को रिपोट के लिए लम्बा इन्तजार भी करना पड़ता था। कोविड की दूसरी लहर के दौरान रेलवे लाभार्थियों को इस असुविधा से राहत देने के लिए कोविड जांच हेतु Truenat मशीन की आवश्यता महसूस की जा रही थी। इसी क्रम में रेल चिकित्सा प्रशासन के प्रयासों के द्वारा Truenat मशीन की स्थापना की गई है। इस मशीन के द्वारा मरीजों को कोविड जांच की रिर्पोट उसी दिन उपलब्ध हो सकेगी ।

गौरतलब है कि Truenat आर टी पी सी आर मशीन के संचालन हेतु आई सी एम आर की अनुमति आवश्यक होती है तथा इस के सभी मापदण्डों को पूरा करना होता है। आई सी एम आर के द्वारा निर्धारित मानको में चिकित्सालय में माईक्रोवायोलॉजिस्ट की उपलब्धता, बायोमेडिकल वेस्ट का उचित निस्तारण पर्याप्त जगह की उपलब्धता शामिल है। वरिष्ठ मंडल चिकित्सा अधिकारी / गाईकोवायोलॉजी के द्वारी आई सी एम आर के सभी माप दण्डों तथा अन्य जरूरी औपचारिकताओं को पूरा कर लिया गया है जिसके उपरान्त आई सी एम आर के द्वारा रेलवे चिकित्सालय को Truenat आर टी पी सी आर जांच की अनुमति मिल गई है। इसके अलावा पैथोलॉजी लैब को उत्तर प्रदेश राज्य के कोविड पोर्टल पर भी पंजीकृत कर लिया गया है। यह सुविधा अब सुचारू रूप से चालू हो गई है।