झांसी। आखिरकार वह दबंग पकड़ा ही गया जिसके कारण दो किशोरियों ने विषाक्त का लिया था और थानाध्यक्ष को निलम्बन का दंश झेलना पड़ा था।

थाना सदर बाजार पर पंजीकृत मु0अ0सं0- मु0अ0सं0 28/22 धारा 354/504/506 भादवि मे वांछित अभियुक्त राहुल बाल्मीक पुत्र दीपक बाल्मीक उम्र करीब 30 वर्ष निवासी मथुरा कालोनी सिमराहा थाना सदर बाजार झांसी को आज दिनांक 28/03/2022 को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला कारागार मे निरूद्ध किया गया ।

दरअसल, 26 मार्च को थाना सदर बाजार क्षेत्रान्तर्गत मथुरा कालोनी सिमराहा निवासी 19 बर्षीय युवती द्वारा अभियुक्त राहुल बाल्मीक पुत्र स्व0 दीपक बाल्मीक निवासी मथुरा कालोनी सिमराहा थाना सदर बाजार झांसी व उसकी माँ श्रीमती बीरा के विरुद्ध बदनियती से हाथ पकड़ लेना व गाली गलौज व धमकी देने के सम्बन्ध थाना सदर बाजार पर धारा 354/504/506 भादवि पंजीकृत कराया गया था। इसके पूर्व आरोपी के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं होने से दुखी होकर पीड़ित पक्ष की दो किशोरियों ने विषाक्त का लिया था। दोनों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराए जाने के बाद एस एस पी ने थानाध्यक्ष को निलम्बित कर दिया गया था।

थाना सदर बाजार के उ0नि0 श्री राजेन्द्र कुमार व मय पुलिस टीम के साथ उक्त मामले के अभियुक्त राहुल बाल्मीक पुत्र दीपक बाल्मीक उम्र करीब 30 वर्ष निवासी मथुरा कालोनी सिमराहा थाना सदर बाजार झांसी की तालाश भगवन्तपुरा बैरियर के पास मामूर थे। इस दौरान जरिये मुखबिर खास ने आकर सूचना दी कि मुकदमे से सम्बन्धित आरोपी राहुल बाल्मीक उपरोक्त भगवन्तपुरा दिगारा बाईपास पर पेन्ट की फैक्ट्री के पास रोड के किनारे खडा है और कही जाने की फिराक में है । मुखबिर खास की सूचना पर विश्वास कर तत्काल मय मुखविर के पुलिस टीम ने उसके बताये हुए स्थान पर घेराबंदी कर देकर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।