– जिले की आधा दर्जन चोरियों का कुछ माल मिला, शेष फरार साथियों के कब्जे में

–  चोरी के माल से खरीदी दो पहिया व चार पहिया वाहन, नगदी (कीमती करीब 09 लाख रूपये), दस्तावेज व चोरी करने में प्रयोग किये गये औजार बरामद

Jhansi । जनपद में अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में 28 मार्च को थाना रक्सा पुलिस बल, सर्विलांश व स्वाट टीम के सहयोग से 03 अन्तर्जनपदीय शातिर चोरों क्रमश मोहम्मद अफजल पुत्र मोहम्मद अताउल्ला निवासी ग्राम टेकारी थाना सिकरारा जनपद जौनपुर,  मोहम्म्द सुहेल पुत्र स्व. वसीम नि. ग्रा. टिकारी थाना सिकरारा जिला जौनपुर हाल पता राजेश गुप्ता का किराये का मकान बाबा ढाबा के सामने कस्वा व थाना मडियाहूँ जिला जौनपुर, फिरोज गांधी पुत्र मोहम्मद लुकमान अहमद नि0 ग्रा0 बुजुर्गा थाना मडियाहूं जनपद जौनपुर चोरी किये गये सामान व चोरी में उपयोग करने वाले औजारों सहित गिरफ्तार करते हुये जनपद में उक्त चोरों द्वारा की गयी छः चोरी की घटनाओं का अनावरण किया गया ।

विदित हो कि विगत दिनों में अज्ञात चोरों द्वारा जनपद में विभिन्न थाना क्षेत्रों में एक के बाद एक कई घरों में चोरी की घटनाऐ कारित कर सनसनी फैला कर पुलिस के सामने चुनौती खड़ी कर दी थी। उक्त चुनौती को स्वीकार करते हुये थाना रक्सा पुलिस व जनपदीय स्वाट/सर्विलांश टीमों द्वारा सीसीटीवी फुटेज के परिशीलन स्वाट व सर्विलांश टीम द्वारा उपलब्ध कराये गये डेटा के विश्लेषण, जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में रात्रि के समय संदिग्ध वाहनों के फालोअप व उनके आवागमन के विश्लेषण आदि से थाना क्षेत्र रक्सा, सीपरी बाजार व नवाबाद में घटित घटनाओं के अनावरण में सफलता प्राप्त कर ली । उक्त अभियुक्तगण जनपद जौनपुर के निवासी है तथा इनका पुराना आपराधिक इतिहास है । स्थानीय पुलिस से बचने के लिये इन्होने अपना अपराध का तरीका बदला तथा सुदूर जिलों में जाकर चोरी कर उसी रात वापस जौनपुर भाग जाया करते थे जिससे कि इन्हे पकड़ने में समस्या आती थी ।

अनावरित घटनाओं का विवरण – 28 फरवरी को राजेश कुमार यादव पुत्र शोभाराम यादव नि0 ग्राम कमरारी थाना जिगना जिला दतिया म0प्र0 द्वारा सूचना दी गयी थी कि उसके मृतक भाई कमलेश यादव का घर स्थित करौंदी माता मन्दिर के पीछे में कुछ अज्ञात चोर 4 से 8 फरवरी के मध्य घर में घुसकर ताले तोड़कर जेवरात व नगदी चोरी कर ले गये है । उक्त घटना को उपरोक्त अभियुक्तगण द्वारा स्वीकार करते हुये घटना में चोरी किया गया चांदी का जेवर, सोने की चेन, दो इम्पोर्टेड घड़िया तथा मृतक कमलेश यादव की पासबुक उक्त के कब्जे से बरामद हुयी । उक्त घटना अभियुक्तगण द्वारा 5 फरवरी को अपने साथियों के साथ मिलकर की गयी थी तथा उसी दिन वह सभी कार से जौनपुर वापस भाग गये थे ।
2. 13 मार्च को घनश्याम पुत्र स्व सुखराम नि0 आनन्द विहार कालोनी डेली थाना रक्सा द्वारा सूचना दी गयी कि वह अपने परिवार सहित सायं 04.30 बजे स्थित खाती बाबा मन्दिर चले गये थे तथा वहां से खाना खाकर रात्रि में 09.00 बजे वापस आये उसी दौरान अज्ञात चोरों द्वारा उनके घर में अऩ्दर कूंदकर घर के अन्दर के कमरों के ताले तोड़कर जेवरात व नगदी चोरी कर ले गये। उक्त सम्बन्ध में अभियुक्तगण द्वारा घटना को स्वीकार करते हुये बताया कि वह लोग उसी दिन जौनपुर से आये थे तथा डेली पुल के पास अपनी गाड़ी खड़ी कर अन्दर कालोनी में 06.00 बजे के करीब रेकी किया इस दौरान उस घर में लगे ताले को देखकर रात्रि 07.30 बजे अंधेरा होने पर घर में कूंदकर घर के अन्दर का सामान व नगदी चोरी कर ले गये ।
3. उपरोक्त क्रमांक 02 पर घटित घटना करने के उपरान्त उक्त अभियुक्तगण रात्रि में वापस जाते समय स्टेशन रोड इलाहाबाद बैंक के पास सीमा खान के घर में लगे ताले को देखकर उसके अन्दर कूंदकर इनके द्वारा नगदी व जेवरात चोरी कर लिये गये जिसके सम्बन्ध में थाना नवाबाद में मुकदमा पंजीकृत है । जिसके सम्बन्ध में अभियुक्तगण ने घटना स्वीकार करते हुये घटना मे गये चादी के जेवरात सिक्के व पासबुक वरामद हुयी है ।
4. 04/05 मार्च 2022 को अभियुक्तगण द्वारा थाना क्षेत्र सीपरी बाजार में रात्रि 12 – 12.30 बजे के करीब आवास विकास कालोनी में नीकेराम शर्मा पुत्र दिल्ली राम शर्मा व नेशनल हाइवे के कार्यालय में चोरी कर ली गयी । जिस सम्बन्ध में थाना सीपरी बाजार में धारा 380 भा0द0वि0 पंजीकृत है । उक्त चोरी को अभियुक्तगण ने स्वीकार किया है । घटना उपरोक्त की चांदी की प्लेट नगद रूपये व पासबुक बरामद हुयी है ।
5. थाना क्षेत्र रक्सा में 17 अक्टूबर 21 को जे0एस0 गार्डन में सम्पन्न हो रहे शादी समारोह में एक जेवरात से भरी हुयी थैला अभियुक्तगण द्वारा पार कर दी गयी थी जिसके सम्बन्ध में थाना रक्सा पर मुकदमा पंजीकृत हुआ था । उक्त घटना में अभियुक्तगण द्वारा प्राप्त जेवरात को बेचकर SX4 कार खरीदी थी तथा हिस्सा बाटकर नगद पैसे ऐशोआराम पर खर्च कर दिये थे ।

अभियुक्तगण द्वारा विस्तृत पूंछतांछ में बताया गया कि उनका एक सुसंघठित गैंग है जिसमें उपरोक्त अभियुक्तो के अतिरिक्त अभियुक्त काजू उर्फ महमूद हसन पुत्र शब्बीर नि0 मोहल्ला महतवाना कस्बा व थाना मडियाहूं व उसका एक अन्य साथी राज जिसका पता ठिकाना काजू ही जानता है, शामिल है । उक्त सभी अभियुक्तगणों द्वारा मिलकर सुदूर जिलों में जाकर चोरी की जाती है तथा चोरी करने के उपरान्त नगदी व माल सहित तत्काल कार से ही वापस जौनपुर भाग जाते है । अभियुक्त काजू व राज फरार हो गये है । उपरोक्त अभियुक्तों के विरूद्ध जनपद जौनपुर, भदौही, इलाहाबाद, कानपुर देहात, वाराबंकी, प्रतापगण सहित तमाम जनपदों में लूट, चोरी, ट्रक लूट, गैंगस्टर आदि के अभियोग पंजीकृत है । जिनका विस्तृत आपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है ।

उन्होंने कहा कि चोरी किया गया अधिकतर माल भागा गया अभियुक्त काजू ही ठिकाने लगाता था तथा वही हिस्सा बाट करता था तथा अभियुक्तगण चूंकि जौनपुर व आसपास के क्षेत्रों में आपराधिक क्षेत्र में काफी कुख्यात हो चुके थे इसलिये इन्होने अपना कार्यक्षेत्र सुदूर जनपदों को बना लिया था । पकड़े गये अभयुक्तों ने बताया कि वह झांसी पुनः चोरी करने के इरादे से आये थे तथा इसके बाद अगला टूर अमदाबाद चोरी करने का बनाया गया था जिनको पहले ही पकड़ लिया गया । अभियुक्तगण द्वारा सदैव विना नम्बर की गाड़ी प्रयोग की जाती थी जिससे वह शिनाख्त से बच सके ।

बरामदगी का विवरण-
1. 01 अदद कार SX4 चेंचिस नं. MA3EFJC1S00166700 कीमती करीब 4 लाख रूपये
2. 01 अदद मोटर साइकिल विना नम्बर चंचिस नं. MD637GE58M2P02432 कीमती करीब 1,60000 रूपये
3. 01 मोबाइल फोन रंग नीला 03 कैमरे बाला कीमत करीब 25000 रूपये
4. CASIO – EDIFICE कंपनी की बडे डायल वाली सिल्वर व गोल्ड प्लेटिड चेनयुक्त हाथ घड़ी कीमत करीब 30000 रूपये
5. रियलमी कंपनी का काले रंग का मोबाइल फोन
6. नीले रंग का सैमसंग कंपनी का मोबाइल फोन 04 कैमरे वाला
7. JONAS JASMIN कंपनी की गोल्डन कलर के डायल व चेन वाली पहनी हुयी घडी कीमत करीब 25000 रूपये
8. 03 पासबुक
9. चांदी के जेवरात (पालय, विछिया, करधनी, चांदी की प्लेट, वर्तन, चम्मच, गिलास आदि) कीमत करीब 250000 रूपये
10. सोने की चेन कीमत करीब 40000 रूपये
11. दो सोने की अंगूठिया कीमत करीब 40000 रूपये
12. नगदी 45165 रूपये
13. सनश्याम नि0 आनन्द विहार कालोनी के घर से चोरी गयी बैग
14. चोरी करने में प्रयुक्त किये जाने वाले औजार (शब्बल, पेचकस, आरी, टायर लीवर)।