– बुन्देलखण्ड की सभी सीटों पर भाजपा का परचम फहराने का आह्वान

– बुंदेलखंड से भाजपा की जन विश्वास यात्रा को राजनाथ सिंह ने किया रवाना

झांसी। वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई की नगरी झांसी में अपार जनसमुदाय को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हुंकार भरते हुए कहा कि राजनीति जनता की आंख में आंखें डालकर करनी चाहिए, नज़रें चुराकर नहीं। हम जीतेंगे तो जनता का दिल जीतकर जीतेंगे, किसी को गुमराह करके नहीं। उन्होंने जोश भरते हुए बुन्देलखण्ड की सभी सीटों पर भाजपा का परचम फहराने का आह्वान किया।

भाजपा की जन विश्वास यात्रा का शुभारम्भ करने आए रक्षा मंत्री ने जहां यूपी की योगी सरकार की खूब सराहना की तो विपक्षियों को भी जम कर आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं। बल्लेबाजी तो वे करते ही हैं, गेंदबाजी में भी अच्छे-अच्छों के विकेट उड़ा देते हैं। योगी जी की इन स्विंग व आउट स्विंग गेंदों में कांग्रेस, सपा व बसपा आउट हो जाएंगी। उन्होंने कहा कि न बुआ चाहिए न बबुआ, हमें सिर्फ बाबा चाहिए।

उन्होंने कहा कि हम लोगों ने पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब दिया है, उरी और पुलवामा के बाद हमने पाकिस्तान की धरती पर जाकर उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया। वहीं, देश का रक्षा मंत्री होने के नाते वादा करता हूं कि देश का मस्तक झुकने नहीं देंगें। उन्होंने कहा कि हम विकास भी करेंगे और स्वाभिमान की रक्षा भी करेंगे। इस दौरान सपा पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड को सपा ने प्यासा रखकर पाप किया है। उन्होंने बताया कि झांसी की वीर भूमि पर खिलौने नहीं, मिसाइलें बनेंगी। प्रधानमंत्री ने यहां डिफेंस कॉरिडोर की आधार शिला रखी है, जिसमें एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल बनाई जाएगी, जो हजारों किमी दूर बैठे दुश्मन को ध्वस्त कर देगी।

प्रारंभ में झांसी की क्रांतिकारी भूमि को नमन करते हुए राजनाथ ने बुंदेलखंडी में भाषण की शुरुआत करते हुए उन्होंने बताया “मैं पिछले 35 दिनों में तीसरी बार आया हूं”। उन्होंने कहा कि हमारा संकल्प है प्राण जाए पर वचन न जाए। उन्होंने बताया कि लोग कहते थे, जनसंघ वाले आते हैं तो 370 हटाने की बात करते हैं। आखिर हमने ही अनुच्छेद 370 चुटकी बजाकर खत्म किया। अब अयोध्या में मंदिर बन रहा हैं, मैं मानता हूं कोर्ट का फैसला है, पर ईश्वर को यही मंजूर था कि बीजेपी सरकार के वक्त रहते मंदिर बने। हमारा संकल्प था कि पुराने मंदिर वापस खड़े हों, और अब ऐसा हो भी रहा है। राजनाथ ने कहा कि हमसे गलती हो सकती है लेकिन कोई माई का लाल, हमारी नीयत पर सवाल नहीं खड़े कर सकता। हमारे 56 इंच के सीने वाले पीएम ने कहा कि 100 पैसा भेजूंगा तो 100 पैसा मिलेगा, देखता हूं किस माई के लाल में हिम्मत है कि उसे रोक ले।

इस दौरान उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने कहा कि जिस उत्तर प्रदेश में माफियाओं और गुंडों का राज रहता था, आज वहां कानून का राज है। बुंदेलखंड में अवैध खनन होता था आज यहां शांति है। अवैध खनन माफिया अब समाप्त हो चुके हैं। आज बुंदेलखंड में पानी की प्रचुरता हुई है। डिफेंस कॉरिडोर, एक्सप्रेस वे आज यहां की शान बढ़ा रहे हैं। आज बुंदेलखंड के लिए बिजली आना खबर नहीं है बल्कि बिजली जाना खबर है। उत्तर प्रदेश का सर्वांगीण विकास हुआ है। उत्तर प्रदेश में पहले बेरोजगारी 17 प्रतिशत थी आज की तारीख में बेरोजगारी का प्रतिशत 4.5 रह गया है। लाखों लोगों को रोजगार मिला है। एक नेता ने कहा कि योगी उपयोगी नहीं, अनुपयोगी हैं। मैं बोलता कि योगी जी गुंडों और माफियाओं के लिए अनुपयोगी हैं, जो लोग माताओं बहनों को छेड़ते थे उनके लिए वह अनुपयोगी हैं।
उन्होंने कहा कि मोदी जी ने जब जनधन खाता खुलवाएं तो लोगों ने कहा इसका क्या उपयोग होगा, करोना में उन्हें भी समझ में आ गया कि उसका क्या उपयोग हुआ। दिल्ली में एक नेता बैठे हैं, वह वहीं बैठकर ट्वीट ट्वीट खेलते हैं। यह वही लोग हैं जो सरकार में रहकर एफिडेविट देते हैं कि भगवान राम की जन्मभूमि अयोध्या नहीं है। यह वही लोग हैं जिन्होंने न्यायालय में कहा कि रामसेतु का कोई अस्तित्व नहीं है। आज उत्तर प्रदेश में नकल विहीन विद्यालय हैं। हमारी सरकार और सारे भाजपाई कोरोना काल में सड़कों पर जनता के साथ संघर्ष में थे। आज कावड़ यात्रा पर पत्थर नहीं फेंके जाते, आज कावड़ियों पर मुकदमे नहीं होते, उनके ऊपर आसमान से फूल बरसाए जाते हैं। राम मंदिर का निर्माण प्रारंभ हो चुका है। काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण हो चुका है। हमने कुंभ का भव्य आयोजन किया। कुछ लोग आपके बीच में जाति की बात करेंगे, संप्रदाय की बात करेंगे, क्षेत्र की बात करेंगे। अब कोई वाद नहीं चलेगा, अब केवल भाजपा का विकासवाद चलेगा।

केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा अखिलेश यादव ने केवल मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी का अपमान नहीं किया बल्कि संपूर्ण साधु समाज का अपमान किया है। साधु समाज आने वाले उत्तर प्रदेश के चुनाव में आपको बता देगा कि साधु समाज का अपमान क्या होता है। पिछली बार की तरह बुंदेलखंड में इस बार भी सपा बसपा का सफाया होगा।
मंच पर केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा, क्षेत्रीय अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह, राष्ट्रीय सह कोषाध्यक्ष सुनील गुप्ता, प्रदेश महामंत्री एवं क्षेत्रीय प्रभारी श्रीमती प्रियंका रावत, प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिला प्रभारी सुनील बिश्नोई, प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश, केंद्रीय मंत्री भानु वर्मा, उत्तर प्रदेश राज्य पिछड़ा वर्ग वित्त विकास निगम के अध्यक्ष व यात्रा प्रभारी बाबूराम निषाद, क्षेत्रीय महामंत्री व यात्रा के क्षेत्र प्रभारी राम किशोर साहू, महानगर अध्यक्ष मुकेश मिश्रा, जिला अध्यक्ष जमुना प्रसाद कुशवाहा, विधायक रवि शर्मा, राजीव सिंह पारीछा, जवाहर राजपूत, बिहारीलाल आर्य, एमएलसी रमा निरंजन, महापौर रामतीर्थ सिंघल, जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम, प्रदेश मीडिया सह प्रभारी हिमांशु दुबे, उत्तर प्रदेश बौद्ध शोध संस्थान के उपाध्यक्ष हरगोविंद कुशवाहा, क्षेत्रीय मंत्री सुनील तिवारी आदि उपस्थित रहे।

सभा के बाद केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रथ को भाजपा का ध्वज दिखाकर रवाना किया इस रथ पर यात्रा संयोजक बाबूराम निषाद ,साध्वी निरंजन ज्योति, प्रियंका रावत, राम किशोर साहू ,अनुराग शर्मा, मुकेश मिश्रा ,राजीव सिंह पारीछा ,सुनील तिवारी ,पवन प्रताप, शैलेंद्र प्रताप सिंह आदि उपस्थित रहे। झांसी यात्रा के प्रभारी शैलेंद्र प्रताप सिंह रहे। यात्रा बुंदेलखंड विश्वविद्यालय चौराहा जिसमें भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ एवं पिछड़ा वर्ग मोर्चा स्वागत किया इलाइट चौराहा अल्पसंख्यक मोर्चा ने स्वागत किया जेल चौराहा पर सदर मंडल ने स्वागत किया सिमरावारी में दिगंत चतुर्वेदी मनोज श्रीवास विक्की राजपूत ने स्वागत किया। बबीना रोड पर पलविंदर सिंह नंदा एवं शिखा साहू ने स्वागत कर भव्य रोड शो किया गया।