ग्वालियर। 18 दिसंबर को TOPB, अपराध रोकथाम में तैनात आरक्षक पारुल यादव RPF GWL द्वारा साहस का परिचय देते हुए ट्रेन के नीचे आने से एक यात्री को बचा लिया।
बताया गया है कि ट्रेन नंबर 12919 DN मालवा एक्सप्रेस से चलती ट्रेन में एक यात्री का पैर फिसल गया। इसके कारण वह गिर कर ट्रेन के नीचे जाने लगा। यह देख कर आरपीएफ आरक्षक पारूल यादव द्वारा अपनी जान की परवाह ना करते हुए यात्री की जान बचाई। उक्त कार्य के लिए मौके पर यात्रियों ने आरक्षक के बहादुरी के कार्य की प्रसंशा की व पीठ थपथपा कर शाबाशी दिया।













