– गाँधी स्मारक जू० हा० स्कूल की आर्ट एण्ड क्राफ्ट गैलरी “झलक” का प्रदर्शन

झांसी। महिला कल्याण संगठन, उत्तर मध्य रेलवे, झांसी द्वारा संचालित गाँधी स्मारक जूoहा० स्कूल में बच्चों द्वारा बनाये गये आर्ट एण्ड क्राफ्ट आईटमों की गैलरी “झलक” का प्रदर्शन किया गया। गैलरी का शुभारम्भ मुख्य अतिथि मण्डल रेल प्रबन्धक आशुतोष, अपर मण्डल रेल प्रबन्धक / परिचालन दिनेश वर्मा, मुख्य कारखाना प्रबन्धक / सी.एम.एल.आर. दीपक निगम तथा संगठन की अध्यक्षा रेनू गौतम ने किया ।

इस दौरान मण्डल रेल प्रबन्धक सहित अतिथियों ने बच्चों द्वारा बनाई गई क्राफ्ट आईटमों की तारीफ की डीआरएम ने कहा कि हम इस तरह के क्राफ्ट वर्क को अपनी जीवका का साधन बना सकते हैं जिससे कि हमें रोजगार हमारे शहर में ही मिल सकें। प्रर्दशनी में रखें गये क्राफ्ट वस्तुओं की सभी दर्शकों ने तारीफ की। इस दौरान छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति की। शिक्षिकाओं व स्कूल स्टाफ को उनके योगदान के लिये मुख्य अतिथि तथा संगठन की पदाधिकारियों द्वारा सम्मानित किया गया।

गौरतलब है कि करोना काल के दौरान ऑन लाईन कक्षाओं के माध्यम से स्कूल की अध्यपिकाओं द्वारा बच्चों को क्राफ्ट आईटम बनाने का प्रशिक्षण दिया गया तथा छात्रों व अध्यापिकओं द्वारा बनायें गये आर्ट एवं क्राफ्ट आईटमों की प्रर्दशनी लगाई गई। इस दौरान संगठन की उपाध्यक्षा शालिनी वर्मा, गुजन निगम, सचिव मोनिका गोयल, कोषाध्यक्ष जया मिश्रा, स्कूल व संगठन की अन्य पदाधिकारी अन्नपूर्णा गुप्ता, प्रियंका गुप्ता, वैशाली जैन, सुमन शर्मा, रूचि गुप्ता व शैली आदि उपस्थित रहीं।

कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत व संचालन स्कूल इंचार्ज श्रीमती गौरी यादव तथा श्रीमती मनुश्री सैनी द्वारा किया गया। कार्यक्रम की सफलता पूर्व आयोजन हेतु उपस्थिति समस्त सभी अतिथि एवं शिक्षकों, स्कूल स्टॉफ का आभार प्रधानाध्यापिका श्रीमती मीरा सिंह द्वारा किया गया।