– सोनागिर व दतिया स्टेशन के बीच दुर्घटना होने से बची
झांसी। शनिवार की प्रातः उमरे के झांसी मंडल अंतर्गत सोनागिर-दतिया स्टेशन के बीच किमी नंबर 1161/3 पर रेल फैक्चर हो गया, किंतु संयोग से इटावा-झांसी लिंक एक्सप्रेस दुर्घटना ग्रस्त होने से बच गई।
दरअसल, झांसी मंडल के सोनागिर दतिया स्टेशन के बीच किलोमीटर नंबर 1161/3 पर शनिवार की सुबह रेल फैक्चर देख लिया गया। इसके कारण तत्परता का परिचय देते हुए उस समय चली आ रही इटावा-झांसी लिंक एक्सप्रेस को समय रहते ही रेल फैक्चर से पहले रोक लिया गया। बाद में फैक्चर की मरम्मत की गई। मरम्मत के बाद ट्रेन को धीमी गति से गुजारा गया। इसके बाद की गाड़ियां भी धीमी गति से निकलीं।