झांसी। थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पंचकुइयां निवासी युवक की जहर खाने से मौत हो गई। पत्नी ने आरोप लगाया कि प्रॉपर्टी बेचने से मिले बीस लाख रुपये हड़पने के लिए उसके पति की हत्या कर दी गई।

पंचकुइयां निवासी अरुण कुमार (31) की हालत खराब होने पर उसे महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। परीक्षण कर डॉक्टरों ने बताया कि जहर खाने से अरुण की हालत खराब हुई। अस्पताल में भर्ती होने की सूचना मिलने पर उसकी पत्नी संतोषी भी वहां पहुंच गई। शुक्रवार सुबह अरुण की मौत हो गई। पत्नी संतोषी ने परिवार के लोगों पर जानबूझकर जहर खिलाने का आरोप लगाया। उसका कहना है अरुण को करीब पांच माह हार्ट अटैक पड़ा था। काफी समय तक इसका इलाज चला। इलाज के बाद अरुण घर लौट आया। इलाज में काफी पैसे खर्च हो गए। पिछले महीने अरूण ने नगरा स्थित अपने पुराने घर को 20 लाख रुपये में बेच दिया था। इस पैसे पर अन्य नातेदारों की निगाह थी। वह कुछ समय पहले अपने सदर बाजार स्थित मायके में रहने लगी। वहीं उसे अरुण के अचानक बीमार पड़ जाने की सूचना मिली। अरुण की मौत की सूचना पर कोतवाली पुलिस भी अस्पताल पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।