– रेल गाड़ियों का परिचालन प्रभावित, कई गाड़ियां निरस्त, कई के मार्ग बदले

 

आगरा/झांसी। वंडर सिमेंट साइडिंग राजस्थान से गाजियाबाद जा रही मालगाड़ी संख्या – गाज़ियाबाद +SSB (32349 /ET ) लोड – BCNHL Loaded= 58+1=5280 ton के इंजन से तीसरे से 17 वां कुल 15 वैगन उत्तर मध्य रेलवे के आगरा मंडल के मथुरा-पलवल मुख्य मार्ग पर वृंदावन-भूतेश्वर के मध्य 21 जनवरी की रात्रि समय 23.32 पटरी से उतर गए। इसके कारण तीनों लाइन (अप, डाउन एवं तीसरी लाइन) बाधित हो गई है।

रेल प्रशासन द्वारा बताया गया है कि घटना के कारण मार्ग बाधित होने के फलस्वरूप निम्न गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन/ निरस्तीकरण किया जा रहा है-

निरस्तीकरण – गाड़ी संख्या 12410 निज़ामुद्दीन -रायगढ़ – यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 22.01.22

मार्ग परिवर्तन – 1- गाड़ी संख्या 12925 बांद्रा टर्मिनस- अमृतसर – यात्रा प्रारंभ करने की तिथि -21.01.2022 , मार्ग परिवर्तन बरास्ता- सवाई माधोपुर -जयपुर-रेवाड़ी

2- गाड़ी संख्या 12951 मुंबई सेंट्रल –नई दिल्ली – यात्रा प्रारंभ करने की तिथि -21.01.2022 , मार्ग परिवर्तन बरास्ता- सवाई माधोपुर -जयपुर-रेवाड़ी
3- गाड़ी संख्या 12629 यशवंतपुर –निज़ामुद्दीन – यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 20.01.22 , पूर्व घोषित मार्ग आगरा कैंट-एत्मादपुर -मितावली -खुर्जा-हापुड़-मेरठ सिटी के स्थान पर बरास्ता- आगरा कैंट-एत्मादपुर -मितावली – गाज़ियाबाद जाएगी।