झांसी। मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष द्वारा वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन का निरीक्षण कर सभी व्यवस्थाओं की सघन जांच की और बेहतरी हेतु आवश्यक निर्देश दिए I उन्होंने स्टेशन पर प्लेटफार्म क्रमांक 1 एवं 4/5 सहित चारों ओर भ्रमण कर साफ़-सफाई व्यवस्था एवं वाटर कूलर, ड्रिंकिंग वाटर बूथ एवं अन्य संस्थापन को देखा I

डीआरएम द्वारा दिल्ली छोर पर निर्माणाधीन ऊपरी पुल के निर्माण कार्य को देखा तथा संरक्षा पूर्वक शीघ्र अति शीघ्र कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए I इस दौरान उन्होंने सभी खान-पान इकाइयों, फ़ूड प्लाज़ा, वाटर बूथ, वाटर कूलर, TTE लॉबी, विभिन्न विभागों हेतु स्थापित डिपो, वेटिंग रूम, रिटायरिंग रूम, स्टेशन प्रबंधक कक्ष, रिज़र्व लाउन्ज, एस्केलेटर आदि का जायजा लिया I

मंडल रेल प्रबंधक द्वारा प्लेटफार्म क्रमांक 4/5 पर निर्माणाधीन लिफ्ट के कार्य के अवलोकन कर कार्य को समय सीमा के अन्दर पूर्ण करने के निर्देश दिए I उन्होंने स्टेशन पर उपलब्ध सभी  व्यवस्थाओं का सघन निरीक्षण किया और सभी को संतोषजनक ढंग से कार्यरत पाया तथा संतोष व्यक्त किया I उन्होंने यात्री सुविधाओं पर निरंतर मॉनिटरिंग रखने तथा और भी बेहतरी सम्बंधित निर्देश दिए I स्टेशन सर्कुलेटिंग क्षेत्र के निरीक्षण के दौरान उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज के समीप एक सेल्फी पॉइंट विकसित करने पर विचार विमर्श किया I

निरीक्षण के दौरान अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा) अमित सेंगर, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक नवीन दीक्षित, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक शशिकांत त्रिपाठी, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजिनीयर रघुनाथ सिंह, मंडल सुरक्षा आयुक्त आलोक कुमार एवं मंडल अभियंता (मुख्यालय) कपिल गोयल, स्टेशन निदेशक नीरज भटनागर आदि उपस्थित रहे I